Hartalika Teej 2023: भाद्रपद शुक्ल तृतीयायुक्त चतुर्थी पर आज हरतालिका तीज के साथ कलंक चतुर्थी भी है। आज चन्द्र दर्शन करना निषेध है।
जयपुर। भाद्रपद शुक्ल तृतीयायुक्त चतुर्थी पर आज हरतालिका तीज के साथ कलंक चतुर्थी भी है। आज चन्द्र दर्शन करना निषेध है। हरतालिका तीज पर महिलाओं ने पति की लंबी उम्र की कामना के साथ निर्जल व्रत रखा है, मंदिरों में माता गौरी की पूजा की जा रही है।
शहर में रहने वाले यूपी, महाराष्ट्र सहित दक्षिण भारतीय परिवारों में महिलाने आज हरतालिका तीज का व्रत रखा है। आज महिलाएं सौलह शृंगार कर माता गौरी की पूजा कर रही है। इसके साथ माता हरतालिका तीज की कथा सुनी जा रही है। ज्योतिषाचार्य लक्ष्मी राय ने बताया कि हरतालिका जीत का पर्व सुहागिनों के लिए होता है। हरतालिका तीज पर माता गौरी की पूजा की जाती है। इस दिन महिलाएं जहां अपने पति की लंबी उम्र की कामना के साथ परिवार की खुशहाली के लिए यह व्रत करती है, वहीं कन्याएं और कुंवारी बालिकाएं अच्छे पति की कामना के लिए यह व्रत करती है।
इसलिए करते हैं निर्जल व्रत
ज्योतिषाचार्य लक्ष्मी राय ने बताया कि माता पार्वती ने सौलह शृंगार करते—करते पानी पीना भूल गई, इसलिए महिलाएं निर्जल रहकर व्रत करती है। इस दिन कुछ भी खाने से दोष लगता है। महिलाएं पति का नाम नहीं लेती है, आज सौलह शृंगार करती है।
यह भी पढ़ें: गणेश चतुर्थी पर बन रहे ये विशेष संयोग, गणेश पूजन का ये रहेगा श्रेष्ठ समय, शास्त्रों में भी बताया इसे श्रेष्ठ
कलंक चतुर्थी आज
भाद्रपद शुक्ल तृतीयायुक्त चतुर्थी पर आज कलंक चतुर्थी है। ज्योतिषाचार्य डॉ. रवि शर्मा ने बताया कि आज कलंक चतुर्थी है। आज के दिन चन्द्रदर्शन निषेध होगा। चन्द्रास्त रात 8 बजकर 21 मिनट पर होगा, अत: तब तक चन्द्रदर्शन नहीं करें, क्योंकि इस दिन चन्द्रमा का दर्शन करने से कलंक अथवा मिथ्या आरोप का सामना करना पड़ता है।