30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jaipur Pinkcity SWACHCHH SURVEKSHAN 2022 कचराडिपो व शौचालय भी लुभाएंगे

Jaipur Pinkcity शहर के कचराडिपो और शौचालय अब सुंदर नजर आएंगे। जी, हां हैरिटेज नगर निगम ने स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर तैयारी शुरू कर दी है, Cleanliness Survey 2022 शहर के कचराडिपो और शौचालयों पर सौन्दर्यन के काम होंगें। इनके आस—पास हरियाली की जाएगी। Heritage Municipal Corporation SWACHCHH SURVEKSHAN 2022 वहीं पेंटिंग्स बनाकर बेंचे भी लगाई जाएगी।

less than 1 minute read
Google source verification
Jaipur Pinkcity SWACHCHH SURVEKSHAN 2022 कचराडिपो व शौचालय भी लुभाएंगे

Jaipur Pinkcity SWACHCHH SURVEKSHAN 2022 कचराडिपो व शौचालय भी लुभाएंगे

Jaipur Pinkcity शहर के कचराडिपो और शौचालय अब सुंदर नजर आएंगे। जी, हां हैरिटेज नगर निगम ने स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर तैयारी शुरू कर दी है, Cleanliness Survey 2022 शहर के कचराडिपो और शौचालयों पर सौन्दर्यन के काम होंगें। इनके आस—पास हरियाली की जाएगी। Heritage Municipal Corporation SWACHCHH SURVEKSHAN 2022 वहीं पेंटिंग्स बनाकर बेंचे भी लगाई जाएगी।

स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 को लेकर हेरिटेज नगर निगम ने तैयारी शुरू कर दी है। शहरी विकास मंत्रालय की ओर से देशभर के करीब 4 हजार शहरों के बीच स्वच्छता सर्वेक्षण किया जाएगा। इसे लेकर हैरिटेज नगर निगम ने भी अभी से तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए शहर को कचरा डिपो मुक्त बनाने के साथ जहां भी कचरा डिपो है, उन स्थानों का सौन्दर्यन करने की कवायद शुरू कर दी है। इसके लिए नगर निगम आयुक्त अवधेश मीणा ने सभी जोन उपायुक्तों को निर्देश जारी किए है। इसके साथ शौचालयों और खुले पेशाबघरों के आस—पास भी सौन्दर्यन का काम होगा। इसके लिए नगर निगम वहां हरियाली करेगा, वहीं आकर्षक पेटिंग्स बनाई जाएगी। लोगों के बैठने के लिए बेंचे आदि भी लगाई जाएगी, जिससे ये स्थान सुंदर नजर आए।

हर जोन क्षेत्र में 40—40 स्थानों का चयन...
नगर निगम आयुक्त अवधेश मीणा ने सभी जोन उपायुक्तों को निर्देश दिए है कि शहर के कचरा डिपो, शौचालयों और खुले पेशाब घरों को चिह्नित कर उनकी वर्तमान की फोटोग्राफ लिए जाए, इसके बाद वहां सौन्दर्यन के काम करवाए जाए। इसके लिए सभी जोन उपायुक्तों को अपने—अपने क्षेत्रों में ऐसे 40—40 स्थानों का चयन करने के निर्देश दिए है।

Story Loader