13 जुलाई 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Holiday : राजस्थान के इस जिले में 7 जुलाई का अवकाश घोषित, बंद रहेंगे स्कूल, कॉलेज व सरकारी दफ्तर, मिला लम्बा वीकेंड

Long Weekend : इस संबंध में आदेश जारी हो गए हैं। पांच जुलाई को शनिवार, छह जुलाई को रविवार होने के कारण सरकारी कर्मचारियों को जुलाई माह के पहले वीक में ही इस बार लम्बा वीकेंड मिल गया है।

जयपुर

Rajesh Dixit

Jul 05, 2025

Holiday in Rajasthan Good News Government Offices will be Closed for 5 Days from Today 10 April

Local Holiday Rajasthan : जयपुर। राजस्थान के एक जिले में आगामी सात जुलाई को अवकाश रहेगा। इस दौरान सभी सरकारी दफ्तर, स्कूल व कॉलेज बंद रहेंगे। इस संबंध में आदेश जारी हो गए हैं। पांच जुलाई को शनिवार, छह जुलाई को रविवार होने के कारण सरकारी कर्मचारियों को जुलाई माह के पहले वीक में ही इस बार लम्बा वीकेंड मिल गया है।
राजस्थान के अलवर जिले मेें जिला कलक्टर ने स्थानीय अवकाश घोषित किया है। आदेश के अनुसार सात जुलाई को अलवर जिले में जगन्नाथ मेले का आयोजन किया जाएगा। इस कारण जिला कलक्टर ने स्थानीय अवकाश के तहत इसके आदेश जारी किए हैं।

अलवर शहर का एक धार्मिक व सांस्कृतिक उत्सव

अलवर का जगन्नाथ मेला भगवान जगन्नाथ को समर्पित एक वार्षिक उत्सव है, जो अलवर शहर में आयोजित किया जाता है। यह मेला भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के लिए प्रसिद्ध है, जिसमें भगवान को एक विशेष रथ में ले जाया जाता है।
अलवर का जगन्नाथ मेला, जिसे श्री जगन्नाथजी मेला भी कहा जाता है, अलवर शहर का एक महत्वपूर्ण धार्मिक और सांस्कृतिक उत्सव है। यह मेला भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा की वार्षिक रथ यात्रा के साथ मनाया जाता है। इस उत्सव में, भगवान जगन्नाथ को एक विशेष रूप से सजाए गए रथ में विराजमान करके शहर के मुख्य मार्गों से गुजारा जाता है।