scriptघर के भीतर की हवा रहेगी फ्रेश | home | Patrika News
जयपुर

घर के भीतर की हवा रहेगी फ्रेश

घर की हवा को साफ रखने के लिए दरवाजों और खिड़कियों को खोल दें।

जयपुरMar 05, 2021 / 10:49 am

Kiran Kaur

घर के भीतर की हवा रहेगी फ्रेश

घर के भीतर की हवा रहेगी फ्रेश

जैसे ही आप घर में हीटर या वॉर्मर चलाते हैं तो हवा ड्राई होने लगती है। कई बार पर्याप्त वेंटिलेशन न होने की वजह से भी हवा में ड्राईनेस रहती है। इसके लिए आप कई तरह के उपायों का प्रयोग करके अपने घर के भीतर की हवा को फ्रेश रख सकते हैं।
वेंटिलेशन के लिए: इसके लिए सबसे महत्त्वपूर्ण बात यह है कि आप दिनभर में आवश्यकता के अनुसार घर की हवा को साफ रखने के लिए दरवाजों और खिड़कियों को खोल दें। सुबह के समय तो एक बार ऐसा अवश्य करें।
इंडोर प्लांट: हवा को फ्रेश बनाए रखने के लिए आप खुशबूदार फूलों वाले इंडोर प्लांट्स भी लगा सकते हैं। इसके लिए आपको ज्यादा पौधों की जरूरत नहीं होगी। प्रत्येक कमरे में एक प्लांट पर्याप्त होगा।
प्राकृतिक खुशबू: एयर फ्रेशनर की बजाय एक पैन में पानी गर्म करें और उसमें कुछ बूंदें असेंशियल ऑयल की डालकर गर्म होने दें। इसके अलावा नींबू या संतरे के छिलकों को बॉयल करके भी आप अरोमा क्रिएट कर सकते हैं।
डस्टिंग करें: घर की हवा को साफ बनाए रखने के लिए डस्टिंग अवश्य करें। कारपेट आदि के नीचे भी सफाई करें। घर का एक-एक कोना साफ होने पर आपको ताजगी का अहसास होगा।

Home / Jaipur / घर के भीतर की हवा रहेगी फ्रेश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो