31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IAS Exam : वागीशा ने पहली बार में हासिल की सफलता, मां का सपना किया पूरा

कोचिंग की बजाय सेल्फ स्टडी से पाया मुकाम, भाई ने बताई ट्रिक्स

less than 1 minute read
Google source verification
IAS Exam : वागीशा ने पहली बार में हासिल की सफलता, मां का सपना किया पूरा

IAS Exam : वागीशा ने पहली बार में हासिल की सफलता, मां का सपना किया पूरा

जयपुर। जयपुर में हवा सड़क पर चम्बल पॉवर हाउस कॉलोनी निवासी वागीशा जोशी (उम्र 25 वर्ष) ने 168वीं रैंक हासिल की है। कोचिंग की बजाय खुद के स्तर पढ़ाई की और पहली ही बार में ही सफलता पाई। वागीशा का कहना है कि उनकी मां सुजाता जोशी का सपना था कि मैं आईएएस बनूं। इसमें छोटे भाई विधुशिखर जोशी ने भी काफी मदद की। मैं डिटेल में पढ़ाई करती थी, लेकिन भाई ने कुछ टैक्नीक बताई और उससे न केवल सिलेबस जल्द पूरा हो गया बल्कि रिविजन करने का मौका ज्यादा मिला। वागीशा ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से वर्ष 2019 में एमए (साइक्लॉजी) में डिग्री ली। यहां गोल्ड मेडलिस्ट भी रहीं। इसके बाद आईएएस परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी। इस बार भी साप्ताहिक टाइमटेबल बनाया और उसी अनुसार पढ़ाई की और पहली बार सफलता हासिल कर ली। पिता आशुतोष जोशी जयपुर विद्वुत वितरण निगम में मुख्य लेखा नियंत्रक पद पर कार्यरत हैं। नगर निगम के पूर्व महापौर पंकज जोशी की भतीजी हैं।