
liquor in gas tanker
liquor in gas tanker : सादुलपुर नए साल पर शराब तस्करों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी के दौरान गैस के एक टैंकर से 60 लाख रुपए की अवैध शराब बरामद करते हुए दो जनों को गिरफ्तार किया है। अवैध शराब पंजाब से गुजरात ले जाई जा रही थी। थानाधिकारी सुभाष चंद्र ने बताया कि दोनों आरोपियों को शनिवार को न्यायालय में पेश किया गया जहां न्यायाधीश ने पूछताछ के लिए दोनों आरोपियों को पांच दिन के पुलिस रिमांड पर सौंप दिया है।
थानाधिकारी सुभाष चंद्र ढील ने बताया कि शुक्रवार रात्रि को सादुलपुर-झुंझुनूं सड़क पर ज्योति नगर के पास पुलिस ने नाकाबंदी कर वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान सादुलपुर से झुंझुनूं की ओर जा रहे गैस टैंकर चालक को रोककर पूछताछ की गई तो वह घबरा गया तथा संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। टैंकर को खोलकर जांच की तो उसमें कुल 610 कर्टन अवैध अंग्रेजी शराब के बरामद किए गए।
मामले में आरोपी बाबूलाल 27 साल निवासी बिसारणिया थाना घणाऊ जिला बाड़मेर तथा रेवन्त कुमार 26 साल निवासी सुथारो की ढाणी बाछड़ाऊ थाना धोरीमन्ना जिला बाड़मेर को गिरफ्तार किया। थाना अधिकारी ने बताया कि आरोपी पंजाब के लुधियाना से शराब भरकर गुजरात ले जाने का प्रयास कर रहे थे। टैंकर पर एलपीजी गैस तथा भारत गैस लिखा हुआ है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी पहली बार शराब तस्करी की कोशिश की थी तथा पहली कोशिश में ही पुलिस के हाथों से चढ़ गए।
शराब तस्करों के खिलाफ चल रहा है अभियान
आईजी बीकानेर रेंज द्वारा अवैध शराब तस्करी की रोकथाम के लिए दिए गए दिशा निर्देशों की पालना में पुलिस अधीक्षक चूरू दिंगत आनंद के निर्देशन तथा स्थानीय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक बुटालिया डीएसपी ब्रजमोहन असवाल, थानाधिकारी सुभाष चंद्र के निकटतम सुपरविजन में हुई कार्रवाई की। थाना अधिकारी सुभाष चंद्र के नेतृत्व में हुई कार्रवाई में कॉन्स्टेबल मुकेश कुमार, कुलदीप पवन कुमार, सुरेश कुमार, संदीप कुमार, धर्मवीर शामिल रहे।
Published on:
04 Feb 2023 09:10 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
