7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indian Railways: दिवाली से पहले बदले रूट से चलेंगी एक दर्जन से ज्यादा ट्रेन, सफर शुरू करने से पहले देखें लिस्ट

Rajasthan News: तकनीकी कार्य के चलते दिवाली से पहले राजस्थान से गुजरने वाली एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा। जानें कौन-कौनसी ट्रेन बदले रूट से चलेंगी।

2 min read
Google source verification
train

Jaipur News जयपुर उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल पर प्रयागराज स्टेशन के यार्ड में तकनीकी कार्य के चलते 17 से 20 अक्टूबर के बीच सियालदाह-अजमेर ट्रेन, गुवाहाटी बीकानेर ट्रेन समेत एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा। ऐसे में दिवाली पर घर आने—जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। हालांकि, रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए राजस्थान के कई रेलवे स्टेशनों से स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।

रेलवे के अधिकारियों के अनुसार 17 और 18 अक्टूबर को हावड़ा-बीकानेर ट्रेन, जोधपुर हावड़ा ट्रेन प्रभावित रहेंगी। 17 से 20 अक्टूबर तक सियालदाह अजमेर ट्रेन, अजमेर-सियालदाह ट्रेन प्रभावित होंगी। 19 और 20 अक्टूबर को हावड़ा-जोधपुर ट्रेन, बीकानेर-हावड़ा ट्रेन और 19 को गुवाहाटी-बीकानेर ट्रेन बदले रूट के तहत आगरा कैंट, बीरांगना लक्ष्मीबाई मानिकपुर प्रयागराज, पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन होकर संचालित होगी। 18 से 21 के बीच प्रयागराज भिवानी प्रयागराज ट्रेन कानपुर सेंट्रल से प्रयागराज के बीच आशिक रूप से रह रहेगी। 17 से 21 अक्टूबर के बीच प्रयागराज बीकानेर प्रयागराज ट्रेन प्रयागराज के स्थान पर सूबेदारगंज स्टेशन तक संचालित होगी।


यह भी पढ़ें: राजस्थान में ट्रेन की टक्कर से ट्रैक्टर-ट्राॅली के उड़े परखच्चे, मच गई अफरा-तफरी

ये ट्रेनें भी बदले रूट से चलेंगी

वहीं, उत्तर पूर्व रेलवे के लखनऊ मंडल पर कुसम्ही-गोरखपुर कैंट-गोरखपुर के मध्य तकनीकी कार्य के चलते रेल यातायात प्रभावित रहेगा। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, 17, 18 और 25 अक्टूबर को पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस ट्रेन प्रभावित होगी। इसके अलावा 20, 21 और 27 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस ट्रेन, 23 और 27 अक्टूबर को गोरखपुर-बठिण्डा एक्सप्रेस ट्रेन तथा 26 अक्टूबर को साबरमती-गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर होकर संचालित होगी।


यह भी पढ़ें: SI Paper Leak: SOG के नए खुलासे से खलबली… RPA की दीवार फांद भाग छूटे 3 थानेदार; छुट्टी जाने वाले गायब

इसके अलावा 24 अक्टूबर को पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस ट्रेन पोरबंदर से 3 घंटे की देरी से चलेगी और 26 अक्टूबर को डिब्रुगढ़-लालगढ़ ट्रेन अपने निर्धारित समय से 2 घंटे देरी से रवाना होगी। डिब्रुगढ़-लालगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन 26 अक्टूबर को 45 मिनट के लिए भी रेगुलेट रहेगी।

यह भी पढ़ें: जयपुर में नीट की तैयारी कर रही किशोरी से होटल में रेप, फिर मेट्रो स्टेशन से दिया धक्का