scriptआज से बदले समय से चलेंगी ट्रेन, समय की जांच करके ही करें सफर | Indian Railways new timetable: 300 trains timing to change | Patrika News
जयपुर

आज से बदले समय से चलेंगी ट्रेन, समय की जांच करके ही करें सफर

www.patrika.com/rajasthan-news/

जयपुरAug 15, 2018 / 01:14 pm

Santosh Trivedi

rewa

rewa

जयपुर। अगर आप ट्रेन से सफर करने जा रहे हैं तो ट्रेन के समय की जांच करके ही सफर करें। बुधवार से ट्रेनों का समय में परिवर्तन हो गया है। ऐसे में ट्रेन रेलवे की नई समय सारिणी के हिसाब से संचालित हो रही हैं।
उत्तर पश्चिम रेलवे ने भी 15 अगस्त से ट्रेनों के समय में बदलाव की नई समय सारिणी में कुछ बदलाव किए हैं। रेलवे ने विभिन्न स्टेशनों पर गाडियों के संचालन समय में आंशिक बदलाव किया है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ तरूण जैन ने बताया कि जयपुर स्टेशन पर 15, जोधपुर स्टेशन पर 46, अजमेर स्टेशन पर 29 और बीकानेर स्टेशन पर 21 ट्रेनों के आगमन-प्रस्थान समय में परिवर्तन किया गया है।
इसके अतिरिक्त अन्य स्टेशनों पर भी समय में परिवर्तन होगा। रेलवे ने यात्रियों को सलाह दी है कि वो अपनी यात्रा शुरू करने से पूर्व एसएमएस सेवा 139 के साथ ही ट्रेन इंक्वारी करने ही सफर करें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो