29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jaipur में Industrial Investment को बढ़ावा देने के लिए 5 जनवरी को Investor Summit

प्रदेश में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने के लिए लगातार कंपनियों के साथ एमओयू किए जा रहे हैं। कोलकाता सहित कई शहरों में मंत्री भी जाकर इन्वेस्टर को आमंत्रित किया जा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Dec 28, 2021

Jaipur में Industrial Investment को बढ़ावा देने के लिए 5 जनवरी को Investor Summit

Jaipur में Industrial Investment को बढ़ावा देने के लिए 5 जनवरी को Investor Summit

जयपुर।

Investor Summit प्रदेश में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने के लिए लगातार कंपनियों के साथ एमओयू किए जा रहे हैं। कोलकाता सहित कई शहरों में मंत्री भी जाकर इन्वेस्टर को आमंत्रित किया जा रहा है। अब जिला स्तर पर इन्वेस्टमेंट को बढ़ावा देने के लिए अब जिला स्तर पर Investor Summit का आयोजन किया जाएगा। जयपुर में 5 जनवरी को जिला स्तर पर होटल मेरियट में इन्वेस्टर समिट-2022 का आयोजन किया जाएगा।

जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने बताया कि जिले में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने और यहां की औद्योगिक संभावनाओं से नए इन्वेस्टर्स को अवगत कराने के उद्देश्य से इन्वेस्टर समिट का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम का मुख्य फोकस इंडस्ट्रीयल डवलपमेंट, प्रवासियों को न्योता देना है। समिट में नए उद्योगों का शिलान्यास और उद्घाटन, उद्योग स्थापित करने के इच्छुक इकाईयों के साथ मेमोरेंडम ऑफ अंडरटेकिंग (एमओयू) और लेटर ऑफ इंटेंट (एलओई) पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। समिट में एग्रो प्रोसेस, एग्रीकल्चर और अन्य उत्पादों से जुड़ी संभावनाओं के बारे में विस्तार से निवेशकों को जानकारी दी जाएगी ताकि यहां निवेश के वातावरण और उद्योगों की संभावनाओं के बारे में निवेशकों को जानकारी मिल सके।

समिट में जिले के उद्यमियों को भी आमंत्रित किया जा रहा है। समिट में राज्य सरकार की ओर से संचालित मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना, राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना जैसी योजनाओं का लाभ भी दिया जाएगा। कार्यक्रम में प्रवासी व्यापारियों को राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी कर उद्योग लगाने के लिए जिले में उपलब्ध संसाधनों के बारे में अवगत करवाया जाएगा। इस समिट की तैयारियां शुरू हो गई है।