scriptसघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 का चौथा चरण आज से शुरू | Intensive Mission Rainbow 2.0 Campaign health Department Raghu Sharma | Patrika News
जयपुर

सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 का चौथा चरण आज से शुरू

Health News In Hindi : प्रदेशभर में संचालित ( Intensive Mission Rainbow 2.0 Campaign ) सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 टीकाकरण अभियान का चौथा और अंतिम चरण आज से शुरू होगा। अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं के साथ नवजात शिशुओं को जानलेवा बीमारियों जैसे पोलियो, खसरा-रूबेला, रोटा वायरस, डप्थिीरिया, टिटनेस, काली खांसी, टीबी, न्यूमोनिया, जापानी इंसेफ्लाईटिस से बचाव करने के लिए उनका टीकाकरण किया जाएगा ।

जयपुरMar 02, 2020 / 07:14 am

Kartik Sharma

Intensive Mission Rainbow 2.0 Campaign health Department Raghu Sharma
Health News In Hindi : प्रदेशभर में संचालित ( Intensive Mission Rainbow 2.0 Campaign ) सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 टीकाकरण अभियान का चौथा और अंतिम चरण आज से शुरू होगा। अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं के साथ नवजात शिशुओं को जानलेवा बीमारियों जैसे पोलियो, खसरा-रूबेला, रोटा वायरस, डप्थिीरिया, टिटनेस, काली खांसी, टीबी, न्यूमोनिया, जापानी इंसेफ्लाईटिस से बचाव करने के लिए उनका टीकाकरण किया जाएगा ।
बता दे दिसम्बर, जनवरी एवं फरवरी में आयोजित हुए तीनों चरणों में 16 हजार 387 टीकाकरण सत्र आयोजित कर 90 हजार 526 बच्चों एवं 20 हजार 336 गर्भवती महिलाओं को टीके लगाए गए । इस अभियान में टीकाकरण से छूटे और वंचित रहे जन्म से 2 वर्ष तक के बच्चों व गर्भवती महिलाओं को निशुल्क टीके लगाए जा रहे हैं।
इससे पहले मिशन निदेशक एनएचएम नरेश ठकराल ने प्रदेशभर के संबंधित स्वास्थ्य अधिकारियों को चौथे चरण की तैयार लिस्ट के अनुसार सभी लाभार्थियों का टीकाकरण सुनिश्चित कर शत-प्रतिशत लक्ष्य अर्जित करने के निर्देश दिए। साथ ही सभी टीकाकरण सत्रों का आवश्यक रूप से संचालन करने साथ ही संबंधित अधिकारियों द्वारा व्यापक मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।

Home / Jaipur / सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 का चौथा चरण आज से शुरू

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो