जो काम नहीं कर पा रहे वे बीमार हो रहे और अस्पतालों में भर्ती कराए जा रहे हैं । सरकार जल्द ही कुछ फैसला करे , नहीं तो बीमारों की संख्या और बढ़ रही है।
जयपुर
वेतन और ग्रेड पे संबधी मांगों को लेकर पांच दिन से भूख हड़ताल कर रहे राजस्थान के जेल प्रहरियों के बीमार होने का सिलसिला जारी है। चार दिन के दौरान अब तक करीब तीन सौ से भी ज्यादा जेल प्रहरी बीमार हो गए हैं और उनके साथियों ने उन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया है। जेल प्रहरियों के साथ एक बार जेल डीजी और एक बार जेल मंत्री टीकाराम जूली की वार्ता विफल हो चुकी है।
जेल कार्मिकों का कहना है कि सब कुछ पुलिस की तरह ही है जेलों में भी। पुलिस तो अपराधियों को पकडकर जेल भेज देती हैं ए हम लोग इन अपराधियों के बीच में जीवन गुजारते हैं। फिर भी वेतनमान पुलिस से कम है। 1999 से ये विसंगति चल रही हैए कई सरकारें आकर गईए कई अधिकारी आए और रिटायर हो गएए लेकिन अभी तक इसे सही नहीं किया गया।
बताया जा रहा है कि अब सीएम गहलोत के यहां से मुलाकात का न्यौंता आया है। आज शाम को सीएम के साथ जेल कार्मिकों के एक दल की बैठक हो सकती है। इसमें जेल डीजी भूपेन्द्र कुमार दक और जेल मंत्री टीकाराम जूली भी शामिल रह सकते हैं। उसके बाद इस भूख हड़ताल को खत्म किया जा सकता है। जेल कार्मिकों का कहना है कि चार दिन से लगातार हड़ताल कर रहे हैं। पानी पी पीकर काम कर रहे हैं।
जो काम नहीं कर पा रहे वे बीमार हो रहे और अस्पतालों में भर्ती कराए जा रहे हैं । सरकार जल्द ही कुछ फैसला करे , नहीं तो बीमारों की संख्या और बढ़ रही है।