जयपुर

आज समाप्त हो सकती है जेल प्रहरियों की भूख हड़ताल, ये प्लानिंग कर रही सरकार, अब तक 325 बीमार हो चुके

जो काम नहीं कर पा रहे वे बीमार हो रहे और अस्पतालों में भर्ती कराए जा रहे हैं । सरकार जल्द ही कुछ फैसला करे , नहीं तो बीमारों की संख्या और बढ़ रही है।

less than 1 minute read
Jan 17, 2023

जयपुर
वेतन और ग्रेड पे संबधी मांगों को लेकर पांच दिन से भूख हड़ताल कर रहे राजस्थान के जेल प्रहरियों के बीमार होने का सिलसिला जारी है। चार दिन के दौरान अब तक करीब तीन सौ से भी ज्यादा जेल प्रहरी बीमार हो गए हैं और उनके साथियों ने उन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया है। जेल प्रहरियों के साथ एक बार जेल डीजी और एक बार जेल मंत्री टीकाराम जूली की वार्ता विफल हो चुकी है।

जेल कार्मिकों का कहना है कि सब कुछ पुलिस की तरह ही है जेलों में भी। पुलिस तो अपराधियों को पकडकर जेल भेज देती हैं ए हम लोग इन अपराधियों के बीच में जीवन गुजारते हैं। फिर भी वेतनमान पुलिस से कम है। 1999 से ये विसंगति चल रही हैए कई सरकारें आकर गईए कई अधिकारी आए और रिटायर हो गएए लेकिन अभी तक इसे सही नहीं किया गया।

बताया जा रहा है कि अब सीएम गहलोत के यहां से मुलाकात का न्यौंता आया है। आज शाम को सीएम के साथ जेल कार्मिकों के एक दल की बैठक हो सकती है। इसमें जेल डीजी भूपेन्द्र कुमार दक और जेल मंत्री टीकाराम जूली भी शामिल रह सकते हैं। उसके बाद इस भूख हड़ताल को खत्म किया जा सकता है। जेल कार्मिकों का कहना है कि चार दिन से लगातार हड़ताल कर रहे हैं। पानी पी पीकर काम कर रहे हैं।

जो काम नहीं कर पा रहे वे बीमार हो रहे और अस्पतालों में भर्ती कराए जा रहे हैं । सरकार जल्द ही कुछ फैसला करे , नहीं तो बीमारों की संख्या और बढ़ रही है।

Published on:
17 Jan 2023 11:59 am
Also Read
View All

अगली खबर