बीकानेर निवासी गोदारा बोल रहा हूं, रुपए नहीं दिए तो अपहरण की दी धमकी
जयपुर. बजाज नगर और हरमाड़ा के बाद अब सी-स्कीम में एक व्यापारी को वाट्सऐप कॉल कर धमकी दी गई है। अपहरण की धमकी देकर उससे एक करोड़ रुपए मांगे गए हैं। व्यापारी ने अशोक नगर थाने में 8 जनवरी को रिपोर्ट दर्ज करवाई। व्यापारी ने रिपोर्ट में बताया कि वाट्सऐप कॉल करने वाले ने अपना नाम बताया, लेकिन वह पूरा नाम नहीं सुन पाया। वह बस गोदारा ही सुन पाया। आशंका है कि कॉल रोहित गोदारा के नाम से किया गया। पुलिस कॉल डिटेल और लोकेशन के आधार पर कॉल करने वाले को तलाश रही है।
पहले बोला: ...भाई कैसे हो...कॉल फिरौती का है
परिवादी ने बताया कि 8 जनवरी की शाम 6.19 बजे 8730831460 नंबर से वाट्सऐप कॉल आया। कॉल करने वाले ने व्यापारी का नाम लेकर कहा कि ....भाई कैसे हो। आपका कंस्ट्रक्शन व क्लब का काम कैसा चल रहा है। काम अच्छा चलना बताया तो सामने से आवाज आई कि फोन फिरौती के लिए है...मैं बीकानेर से ...गोदारा बोल रहा हूं और कल शाम तक एक करोड़ रुपए रुपए चाहिए। रुपए नहीं दिए तो अपहरण करने की धमकी दी।
मासूम से बलात्कार का आरोपित तीन दिन के पुलिस रिमांड पर
जयपुर. जवाहर नगर थाना पुलिस ने पांच वर्षीय मासूम बालिका से बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार हरीश को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा है। गौरतलब है कि जवाहर नगर में सोमवार रात को आरोपित ने घर के बाहर खेल रही मासूम को अपने साथ कमरे पर ले गया और उससे बलात्कार किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लिया और मासूम का सैटेलाइट हॉस्पिटल में मेडिकल करवाया। मेडिकल के बाद मासूम को जेके लोन हॉस्पिटल रैफर कर दिया गया, जहां पर मासूम का इलाज जारी है।