scriptसंवेदनशील 410 बूथों की सुरक्षा अद्र्धसैनिक बलों के जवान करेंगे, फ्लैग मार्च कर रहे | jaipur | Patrika News
जयपुर

संवेदनशील 410 बूथों की सुरक्षा अद्र्धसैनिक बलों के जवान करेंगे, फ्लैग मार्च कर रहे

मतदान वाले दिन कमिश्नरेट में 260 पुलिस की मोबाइल गश्त करेंगी

जयपुरNov 23, 2023 / 07:51 pm

Mukesh Sharma

photo_6267321037326763300_y.jpg
राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था के साथ संवेदनशील बूथों पर निष्पक्ष, निर्भय और शांतिपूर्वक मतदान करवाने की जिम्मेदारी अद्र्धसैनिक बलों की होगी। पुलिस ने कमिश्नरेट क्षेत्र में 410 बूथों को संवेदनशील व अतिसंवेदनशील की श्रेणी में माना है। इन सभी बूथों पर अद्र्धसैनिक बलों के जवान तैनात होंगे। इसके अलावा पुलिस की 260 मोबाइल गश्त पर रहेंगी। कमिश्नरेट में 2500 से अधिक अद्र्धसैनिक बलों के जवान पहुंच गए हैं। इनमें करीब 300 जवानों को रिजर्व में रखा गया है। ताकि जरूरत पडऩे पर इन जवानों को वहां भेजा जा सके। इसके अलावा अन्य सभी जवानों को कमिश्नरेट क्षेत्र में ड्यूटी पर लगा दिया गया है। फिलहाल कमिश्नरेट के चारों डीसीपी अपने-अपने क्षेत्र में स्थानीय पुलिस और अद्र्धसैनिक बलों के जवानों के साथ फ्लैग मार्च कर रहे हैं। ताकि उत्पात मचाने वालों में पुलिस का भय बना रहे। कमिश्नरेट पुलिस के 4500 जवानों ने भी सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाल रखी है। पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि चुनावों में सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियां पूरी कर ली गई है। शहर में असाजिक तत्वों पर नजर रखी जा रही है। आमजन भी असामाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस को तुरंत सूचना दें। उन्होंने कहा कि लोग निर्भय होकर मतदान करें। गौरतलब है कि कमिश्नरेट पुलिस को चुनाव करवाने के लिए 28 कंपनी अद्र्ध सैनिक बलों की मिली है। जबकि कमिनरेट के 11 हजार जवानों में से 4500 हजार जवान अन्य जिलों में चुनावों में सुरक्षा व्यवस्था के लिए भेजे गए हैं। वहीं 5500 जवान कमिश्नरेट की सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहे हैं। अभी अन्य राज्य से कमिश्नरेट पुलिस को चुनावों में सुरक्षा व्यवस्था के लिए 1000 होमगार्ड जवान मिलेंगे।

Home / Jaipur / संवेदनशील 410 बूथों की सुरक्षा अद्र्धसैनिक बलों के जवान करेंगे, फ्लैग मार्च कर रहे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो