scriptलोगों को रास आ रहा फ्लाइट्स से सफर, यात्रीभार बढ़ने से एयरलाइंस कंपनियां खुश | Jaipur airport sees growth in passenger | Patrika News
जयपुर

लोगों को रास आ रहा फ्लाइट्स से सफर, यात्रीभार बढ़ने से एयरलाइंस कंपनियां खुश

कोरोना काल को देखते हुए बीते सात माह में नवंबर में सबसे ज्यादा यात्रीभार जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर देखने को मिला।

जयपुरDec 02, 2020 / 12:21 pm

santosh

go_air.jpg

File Photo

जयपुर। कोरोना काल को देखते हुए बीते सात माह में नवंबर में सबसे ज्यादा यात्रीभार जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर देखने को मिला। पहले त्योहारी सीजन फिर शादियों में विभिन्न स्थानों पर पहुंचने के लिए लोग फ्लाइट्स को ही बेहतर विकल्प मान रहे हैं।

इससे उड़ानों की औसत संचालन संख्या में भी वृद्धि हुई है। पहले जहां रोजाना 26 से 28 उड़ानों का संचालन हो रहा था अब यह आंकड़ा 30 या इससे अधिक हो रहा है। बीते पांच से छह दिन की बात की जाए तो फिलहाल रोजाना 32 के आसपास उड़ानों का प्रस्थान और 32 उड़ानों का आगमन जयपुर एयरपोर्ट पर हो रहा है।

इंटर स्टेट कनेक्टिविटी अभी शुरू नहीं:
छोटे शहरों के अलावा प्रदेश में इंटर स्टेट कनेक्टिविटी अभी शुरू नहीं हो पाई है। एक दिसंबर को कुल 66 उड़ानों का प्रस्थान और आगमन हुआ। इनमें 33 उड़ानों से 4606 यात्रियों ने यात्रा की। वहीं 33 उड़ानों से 3699 यात्रियों का आगमन हुआ। घरेलू उड़ानों के अलावा वंदे भारत मिशन के तहत भी रोजाना एक उड़ान का आगमन और प्रस्थान खाड़ी देशों के लिए हो रहा है।

28 नवंबर को बना रेकॉर्ड:
अनलॉक के दौर में बीते छह माह में 28 नवंबर को रेकॉर्ड यात्रियों ने जयपुर से हवाई सफर किया। कुल 32 उड़ानों से 4566 प्रस्थान और 33 उड़ानों से 4384 यात्री जयपुर लौटे। इस तरह कुल 8950 यात्रियों का आवागमन पहली बार सबसे ज्यादा दर्ज किया गया। कोरोना काल में यह एक दिन में यात्रियों की सर्वाधिक आवाजाही रही। वहीं 29 नवंबर को कुल 64 उड़ानों में से 32 उड़ानों से 4372 यात्रियों ने यात्रा की वहीं 32 उड़ानों से 4365 यात्रियों का आगमन हुआ।

कुल 8737 यात्रियों की आवाजाही एयरपोर्ट पर हुई। 27 नवंबर को 8106 यात्रियों, 22 नवंबर को 8647, 23 नवंबर को 8413, 24 को 7571 यात्रियों की आवाजाही एयरपोर्ट पर हुई। 30 नवंबर को 31 उड़ानों का प्रस्थान यहां से हुआ। मई में 11190, जून में 78905, जुलाई में 88622, अगस्त में 115294, सितंबर में 131904, अक्टूबर में 159577 और नवंबर में 190000 यात्रियों का आवागमन जयपुर एयरपोर्ट पर हुआ।

नई उड़ानों का शेड्यूल :
जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से विंटर शेड्यूल फिलहाल अभी तक प्रभावी नहीं हो पाया है। लेकिन धीरे-धीरे उड़ानों की संख्या और यात्रीभार में अब इजाफा देखने को मिल रहा है। ऐसे में मंगलवार से विभिन्न जगहों के लिए एयरलाइंस ने दो नई उड़ानों का संचालन शुरू किया। उड़ान संख्या जी8-560 शाम ६.३० बजे हैदराबाद के लिए शुरू हुई। वहीं उड़ान संख्या आई5-974 रात 9.10 बजे हैदराबाद जाएगी। इससे पहले सोमवार को उड़ान संख्या 6ई-918 दोपहर 1.40 बजे अहमदाबाद के लिए शुरू हुई। वहीं छह दिसंबर से उड़ान संख्या 6ई-907 शाम 6.45 बजे गोवा के लिए शुरू होगी।

बड़े शहरों के लिए यात्रीभार अधिक:
फिलहाल जयपुर से गोवा के लिए सप्ताह में केवल रविवार को गो एयर की उड़ान संचालित हो रही है। अब रोजाना एक उड़ान होने से यात्रियों को यात्रा करने में मदद मिलेगी। बड़े शहरों के लिए एयर कनेक्टिविटी काफी बेहतर हुई है। वर्तमान में जयपुर एयरपोर्ट से मुंबई के लिए रोजाना 6 उड़ानें उपलब्ध हैं। इसके अलावा बैंगलूरु, कोलकाता और हैदराबाद के लिए पांच-पांच उड़ानें उपलब्ध हैं। दिल्ली के लिए 4, अहमदाबाद के लिए 3, चेन्नई के लिए 2 और पुणे के लिए 1 उड़ान उपलब्ध है। इसके अलावा जयपुर से सूरत, वाराणसी, आगरा और गुवाहाटी के लिए एक-एक उड़ान उपलब्ध हैं। परंतु सबसे ज्यादा यात्रीभार की बात की जाए तो मुंबई, बैंगलूरु, हैदराबाद और दिल्ली की उड़ानों में देखने को मिल रहा है।

Home / Jaipur / लोगों को रास आ रहा फ्लाइट्स से सफर, यात्रीभार बढ़ने से एयरलाइंस कंपनियां खुश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो