30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिल्म ‘मनस्वी’ में लीड रोल में दिखाई देंगे जयपुर के विशाल चौधरी

Jaipur Artist- lead role in Film'Mansavi'- जयपुर थिएटर से एक्टिंग करिअर का आगाज करने वाले एक्टर विशाल चौधरी आध्यात्मिक थ्रिलर फिल्म 'मनस्वी' में लीड रोल में दिखाई देंगे। फिल्म पूरे भारत के सिनेमाघरों में 7 अक्टूबर को रिलीज होगी।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Oct 05, 2021

Vishal Chaudhary of Jaipur will be seen in the lead role in the film 'Manasvi'

Vishal Chaudhary of Jaipur will be seen in the lead role in the film 'Manasvi'

थिएटर आर्टिस्ट के सामने रोजी रोटी का संकट: विशाल चौधरी

सिल्वर स्क्रीन पर 7 अक्टूबर को होगी रिलीज
जयपुर। जयपुर थिएटर से एक्टिंग करिअर का आगाज करने वाले एक्टर विशाल चौधरी आध्यात्मिक थ्रिलर फिल्म 'मनस्वी' में लीड रोल में दिखाई देंगे। फिल्म पूरे भारत के सिनेमाघरों में 7 अक्टूबर को रिलीज होगी। विशाल ने बताया कि बॉलीवुड फिल्मों से पैसा कमाकर जयपुर थिएटर को मजबूती देंगे। वे यहां खुद के निर्देशन में दो तीन नाटकों का भी निर्देशन कर चुके हैं। वे मानते हैं कि एक थिएटर आर्टिस्ट के लिए दो जून की रोटी कमाना बेहद मुश्किल है।

एक्टर विशाल ने बताया कि पिछले दिनों आध्यात्मिक थ्रिलर फिल्म 'मनस्वीÓ' का ट्रेलर की लॉन्चिंग तो हो चुकी है। फिल्म का निर्देशन मनोज ठक्कर ने किया है जो खुद लेखक के रूप में कई पुरस्कार हासिल की चुके हैं। प्रोड्यूसर जयेश राजपाल हैं। विशाल ने बताया कि फिल्म 'मनस्वीÓ अपने नायक सत्यकाम, जो एक सीबीआई अधिकारी है की आध्यात्मिक यात्रा के इर्द.गिर्द घूमती है, जो मध्य भारत में निरंतर हो रही बाल हत्याओं के मामले को सुलझाने का प्रयास कर रहा है। इस फिल्म में कलाकार रवि मित्तल और शशांक चतुर्वेदी भी प्रमुख भूमिकाओं में दिखाई देंगे।
मन में बस गया जेकेके
राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर से पॉलिटिकल साइंस में एमए करने वाले विशाल ने बताया कि जब उन्होंने पहली बार जवाहर कला केन्द्र परिसर को देखा तो इसकी आर्किटेक्चरल बनावट को देखा तो उनका मन यहां रच.बस गया। यहां टंगे थिएटर पोस्टर्स को देखने के बाद थिएटर ज्वॉइन करने फैसला किया। उन्होंने बताया कि उनकी पहली मुलाकात नाट्य निर्देशक साबिर खान से हुई। जिन्होंने नाटकों में मुझे छोटी.छोटी भूमिकाएं करने को दी। इससे मेरी हौसला अफजाई हुई।
एनएसडी से सीखा अभिनय
फुलेरा तहसील के ***** ग्राम पंचायत के गांव नेहरो के बांस के रहने वाले एक्टर विशाल का बचपन ऊंट व बकरियों के बीच गुजरा। स्कूल भी चार पांच किमी पैदल जाना पड़ता था। पढ़ाई में अच्छे अंक आने से यहां जयपुर में उन्होंने राज विवि से एमए किया। इसी दौरान उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा नई दिल्ली से अभिनय की स्टडी की। एनएसडी से पासआउट होने के बाद रूस, जापान, चीन में एक्टिंग की बारीकी सीखी साथ ही वहां शिक्षक के रूप में पढ़ाया भी। बचपन से हकलाने की समस्या होने के बाद भी विशाल चौधरी फॉक सॉन्ग्स को सुरीला गाते हैं। मेडिटेशन और योग से हकलाने की समस्या तो दूर हो गई, लेकिन अच्छा एक्टर बनने का जुनंू दिल में बदस्तूर बना हुआ है।

Story Loader