31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर शहर भाजपा प्रत्याशी मंजू शर्मा ने जीत को लेकर कही ये बड़ी बात..देखें वीडियो..

भाजपा प्रत्याशी मंजू शर्मा मतगणना स्थल पर पहुंची। उन्होंने जयपुर शहर की जनता का आभार जताया।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर। प्रदेश में 25 सीटों पर लोकसभा चुनाव को लेकर मतगणना हो रही है। अधिकांश सीटों पर भाजपा प्रत्याशी बढ़ते बनाए हुए है। जयपुर शहर सीट पर भाजपा प्रत्याशी मंजू शर्मा जीत की ओर अग्रसर है। दोपहर बारह बजे तक के रूझानों के मुताबिक भाजपा प्रत्याशी मंजू शर्मा अपने प्रतिद्धंदी कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप सिंह खाचरियावास से लगभग तीन लाख वोटों से आगे चल रही है। ऐसे में अब उनकी जीत तय मानी जा रही है।

दोपहर करीब 12 बजे भाजपा प्रत्याशी मंजू शर्मा मतगणना स्थल पर पहुंची। उन्होंने जयपुर शहर की जनता का आभार जताया। उन्होंने कहा कि हम जीतेंगे तो गारन्टेड। उन्होंने कहा कि लोगों ने अपनी बेटी और बहन को प्यार के साथ जमकर आशिर्वाद दिया है। वह जयपुर शहर के विकास के लिए हमेशा आगे बढ़कर काम करेगी। जयपुर शहर को नंबर वन बनाने का काम होगा। चाहे वह टयूरिस्ट सेक्टर हो या दूसरे सेक्टर। स्वच्छता की बात हो या कोई भी बात हो। जयपुर का हर क्षेत्र में विकास किया जाएगा।

जब उनसे पूछा गया कि भाजपा चार सौ पार सीट को लेकर कह रही थी। लेकिन रूझानो को देखकर ऐसा लग नहीं रहा है। इस पर मंजू शर्मा ने कहा कि अभी मतगणना जारी है। अभी थोड़ा रूकिए, पूरे नतीजे आने दीजिए। देखते जाओ, क्या होता है।