scriptजयपुर शहर का परिणाम आएगा पहले, ग्रामीण का बाद में | Patrika News
जयपुर

जयपुर शहर का परिणाम आएगा पहले, ग्रामीण का बाद में

राजधानी जयपुर में मतगणना की तैयारी पूरी हो चुकी है। जयपुर शहर की सीट का परिणाम पहले आएगा। ग्रामीण लोकसभा सीट के प्रत्याशियों और मतदाताओं को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा।

जयपुरMay 31, 2024 / 10:19 pm

Ashwani Kumar

जयपुर। मतगणना को व्यवस्थित तरीके से पूर्ण कराने के लिए जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा है। शुक्रवार को कई सदस्यों ने मतगणन व्यवस्था को देखा और तैयारियों को अंतिम रूप दिया। जेएलएन मार्ग स्थित कॉमर्स कॉलेज में जयपुर ग्रामीण और राजस्थान कॉलेज में जयपुर लोकसभा क्षेत्र की मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू होगी। जयपुर का परिणाम ग्रामीण से पहले आएगा। क्योंकि जयपुर में 151 और ग्रामीण में 161 राउंड में मतगणना होगी।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी नीलिमा तक्षक ने बताया कि जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र के लिए 106 टेबल पर 161 राउंड में 2128 ईवीएम और राजस्थान कॉलेज में जयपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 112 टेबल पर 151 राउंड में 2085 ईवीएम की मतगणना होगी।
खास-खास
-315 टेबल पर होगी जयपुर और जयपुर ग्रामीण निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतगणना
-218 टेबल पर 312 राउंड में कुल 4213 ईवीएम से होगी मतगणना
-97 टेबल पर डाक मतपत्र और ईटीपीबीएस की होगी गणना

जयपुर ग्रामीण
विस क्षेत्र -कहां – टेबल संख्या – राउंड – ईवीएम
झोटवाड़ा– प्रथम कॉन्फ्रेंस हॉल – 20 – 22 – 435
फुलेरा – सेमीनार हॉल -12 – 22 – 257
कोठपूतली– कमरा नंबर 38 – 12 – 19 – 226
आमेर – द्वितीय कॉन्फ्रेंस हॉल- 14 – 20 – 280
विराटनगर -कमरा नंबर 43 – 12 – 19 – 226
जमवारामगढ़-कमरा नंबर 49 – 12 – 20 – 239
शाहपुरा – कमरा नंबर 16 – 12 – 18 – 216
बानसूर – कमरा नंबर 5 – 12 – 11 – 249
(लाइब्रेरी हॉल में 50 टेबल पर जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र के डाकमत पत्रों और इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलट की गणना होगी)
जयपुर
विस क्षेत्र- कहां – टेबल संख्या – राउंड -ईवीएम
बगरू – प्रथम कॉन्फ्रेंस हॉल – 18 – 20 – 351 किशनपोल- कमरा नंबर 34 – 12 – 15 – 170
सांगानेर- द्वितीय कॉन्फ्रेंस हॉल- 18 – 19 – 341
आदर्श नगर-कमरा नंबर 40 – 12 – 21 – 249
सिविल लाइंस- कमरा नंबर 46- 12 – 19 – 221
मालवीय नगर- कमरा नंबर 48 – 12 – 16 – 187
-हवामहल -कमरा नंबर 53- 12 – 20 240
विद्याधर नगर -कमरा नंबर 33- 16 – 21 326
(राजस्थान कॉलेज में 47 टेबल पर जयपुर लोकसभा क्षेत्र के डाकमत पत्रों एवं इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट की गणना होगी।)

Hindi News/ Jaipur / जयपुर शहर का परिणाम आएगा पहले, ग्रामीण का बाद में

ट्रेंडिंग वीडियो