scriptरेल यात्रियों के लिए राहत की खबर, फिर दौड़ेगी जयपुर-दिल्ली डबल डेकर ट्रेन | jaipur delhi double decker train running latest news | Patrika News
जयपुर

रेल यात्रियों के लिए राहत की खबर, फिर दौड़ेगी जयपुर-दिल्ली डबल डेकर ट्रेन

रेल यात्रियों के लिए राहत की खबर है। रेलवे प्रशासन ने जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला डबल डेकर,जयपुर-इंदौर समेत छह ट्रेनों के संचालन का निर्णय किया है।

जयपुरApr 05, 2021 / 07:40 pm

Kamlesh Sharma

jaipur delhi double decker train running latest news

रेल यात्रियों के लिए राहत की खबर है। रेलवे प्रशासन ने जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला डबल डेकर,जयपुर-इंदौर समेत छह ट्रेनों के संचालन का निर्णय किया है।

जयपुर। रेल यात्रियों के लिए राहत की खबर है। रेलवे प्रशासन ने जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला डबल डेकर,जयपुर-इंदौर समेत छह ट्रेनों के संचालन का निर्णय किया है। जिससे यात्रियों को राहत मिलेगी। हालांकि डबल डेकर ट्रेन लॉकडाउन के बाद दूसरी बार शुरू हो रही है।
कुछ महीने पूर्व कम यात्रीभार के चलते इसे बंद कर दिया गया था। उत्तर पश्चिम रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला डबल डेकर स्पेशल ट्रेन 10 अप्रेल से प्रतिदिन संचालित होगी।

इसी प्रकार मदार जंक्शन-उदयपुर सिटी स्पेशल ट्रेन, श्रीगंगानगर-नांदेड़ द्वि-साप्ताहिक ट्रेन 10 अप्रेल से, जयपुर-इंदौर द्वि-साप्ताहिक ट्रेन 11 अप्रेल से, दिल्ली-सराय रोहिल्ला-सीकर स्पेशल ट्रेन 14 अप्रेल से और श्रीगंगानगर-नान्देड़ साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन 16 अप्रेल से शुरू होगी। उक्त टे्रनों की यात्री कई महीनों से मांग कर रहे थे। इनके शुरू हो जाने से काफी राहत मिलेगी।

Home / Jaipur / रेल यात्रियों के लिए राहत की खबर, फिर दौड़ेगी जयपुर-दिल्ली डबल डेकर ट्रेन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो