दुनिया में छा गई जयपुर की ये बेटियां! ब्यूटी और ब्रेन से लेकर खेल में ऐसे किया कमाल
जयपुरPublished: May 26, 2023 12:46:19 pm
चाहे ब्यूटी का फील्ड हो, ब्रेन का फील्ड हो या खेल का फील्ड, सभी में बेटियों ने कमाल कर दिखाया है।
जयपुर। जयपुर की बेटियां दुनिया में छा गई हैं। चाहे ब्यूटी का फील्ड हो, ब्रेन का फील्ड हो या खेल का फील्ड हो, सभी में बेटियों ने कमाल कर दिखाया है। इसी के तहत अब नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए महिला कबड्डी लीग का आयोजन दुबई में किया जाएगा। 16 जून से 27 जून तक आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट में आठ टीमें भाग लेंगी, जिनमें राजस्थान की टीम भी शामिल है। लीग को प्रमोट करने के लिए अभिनेता गोविंदा को इसका ब्रांड एम्बैसेडर बनाया गया है। मंगलवार को जयपुर पहुंचे गोविंदा ने प्रोमो शूट में हिस्सा लिया। इस मौके पर गोविंदा ने कहा कि ग्रामीण अंचल में खेलने वाली खिलाड़ियों को इस प्लेटफॉर्म से फायदा मिलेगा। गोविंदा ने बताया कि ‘शोला शबनम’ में उन्होंने भी महिला के रोल में कबड्डी खेली थी।