राजस्थान में ठगा गए इलेक्ट्रिक व्हीकल लेने वाले, अभी तक किसी को भी नहीं मिली सब्सिडी, जानिए क्यों
जयपुरPublished: May 26, 2023 11:41:16 am
राजस्थान में 8 महीने पहले 1 सितंबर से इलेक्ट्रिक व्हीकल (ई-प्लीकल) पॉलिसी लागू की गई थी, लेकिन आज तक एक भी वाहन मालिक को कोई अनुदान नहीं मिला।
जयपुर। राजस्थान में 8 महीने पहले 1 सितंबर से इलेक्ट्रिक व्हीकल (ई-प्लीकल) पॉलिसी लागू की गई थी, लेकिन आज तक एक भी वाहन मालिक को कोई अनुदान नहीं मिला। दरअसल, पॉलिसी में दुपहिया, चौपहिया वाहन, बस आदि सभी श्रेणी के ईवी वाहनों को वित्तीय अनुदान या छूट दी जानी थी। दुपहिया वाहनों को 2-10 हजार रुपए तक एवं बसों को एक से 5 लाख रुपए तक का अनुदान देना था। पॉलिसी लागू होने के बाद बसों को छोड़कर अन्य सभी श्रेणियों के काफी वाहन बिक चुके है। इसके बावजूद अनुदान का कोई नोटिफिकेशन तक परिवहन विभाग जारी नहीं कर पाया। इतना ही नहीं, पॉलिसी के नियम भी नहीं बन पाए है।