scriptAlwar rakbar khan mob lynching full case study | रकबर खान मॉब लिंचिंग: जानिए 20 जुलाई 2018 की उस खौफनाक रात से लेकर आज तक की पूरी केस स्टडी | Patrika News

रकबर खान मॉब लिंचिंग: जानिए 20 जुलाई 2018 की उस खौफनाक रात से लेकर आज तक की पूरी केस स्टडी

locationअलवरPublished: May 25, 2023 02:41:56 pm

Submitted by:

Anil Kumar

रकबर खान मॉब लिंचिंग केस में स्थानीय विश्व हिंदू परिषद के नेता नवल किशोर शर्मा का इसमें नाम आया और अब कोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया।

rakbar_khan_mob_lynching_full_case_study.png
जयपुर। राजस्थान के अलवर जिले में 20 जुलाई 2018 को आधी रात 12 बजे एक ऐसी घटना हुई जिसके बारे में जानकर हर कोई हैरान रह गया। क्योंकि इस दिन गौ तस्करी के शक में रकबर खान नाम के व्यक्ति की भीड़ ने मिलकर इतनी पिटाई कर दी की उसकी मौत हो गई। इसके बाद मामला पुलिस के पास पहुंचा और अलवर कोर्ट में केस चला। आज इस केस में 4 आरोपियों को 7-7 साल की सजा सुनाई है गई है। जबकि नवल किशोर नाम के एक आरोपी को बरी किया गया है। जिन आरोपियों को कोर्ट की तरफ से सजा सुनाई गई है, उनमें परमजीत, धर्मेंद्र, नरेश और विजय शामिल हैं. इस मौके पर यह जानना जरूरी है कि किस तरह से इस घटना को अंजाम दिया गया और कैसे कई लोगों के नाम इस केस में जुड़े। यह भी जानना जरूरी है कि कैसे स्थानीय विश्व हिंदू परिषद के नेता नवल किशोर शर्मा का इसमें नाम आया और अब कोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.