29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jaipur International Film Festival-दिखाई जाएंगी 52 देशों की 279 फिल्में

-गुलाबी नगर से शुरू होकर देश.दुनिया के सिनेमा फलक पर पहचान बनाने वाला पांच दिवसीय Jaipur International Film Festival (जिफ) की शुरुआत 7 जनवरी को शाम 4.30 बजे महाराणा प्रताप सभागार से होगी।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Jan 05, 2022

Jaipur International Film Festival-दिखाई जाएंगी 52 देशों की 279 फिल्में

Jaipur International Film Festival-दिखाई जाएंगी 52 देशों की 279 फिल्में

कल से पांच दिन चलेंगी फिल्मों की बातें
शुरू होगा जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल
हिन्दी-उर्दू के स्क्रीन प्ले राइटर जावेद सिद्दिकी को दिया जाएगा लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड
उद्घाटन समारोह में पद्मश्री गुलाबों की प्रस्तुति रहेगी खास
दिखाई जाएंगी 52 देशों की 279 फिल्में
जयपुर।
गुलाबी नगर से शुरू होकर देश.दुनिया के सिनेमा फलक पर पहचान बनाने वाला पांच दिवसीय Jaipur International Film Festival (जिफ) की शुरुआत 7 जनवरी को शाम 4.30 बजे महाराणा प्रताप सभागार से होगी। यह पहला मौका होगा जब स्क्रीनिंग से पहले ही अवॉर्डों की घोषणा कर दी गई है और उद्घाट्न के दिन ही सभी पुरस्कृत फिल्मों को अवॉर्ड वितरित कर दिए जाएंगे। 7 जनवरी को शाम पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह, मुख्य सचिव निरंजन आर्य इसका उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर रोमानिया से फिल्मकार रॉबर्ट पापा और अमेरिका से अभिनेत्री मरियम पीरबंद, कला और संस्कृति से जुड़े दिग्गजों के साथ पेरू के इंडिया में एम्बेसेडर एच ई कार्लोस पोलो, पद्मश्री एस शाकिर अली, पद्मश्री तिलक गिताई सहित देश विदेश के 80 से भी अधिक निर्माता, निर्देशक और स्क्रिप्ट राइटर मौजूद रहेंगे।
इसके बाद 8 से 11 जनवरी तक चयनित और पुरस्कृत फिल्मों की इस हाईब्रिड मोड पर कुल 52 देशों की 279 फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी। साथ ही बॉलीवुड के जाने.माने स्क्रीन प्ले और डॉयलॉग राइटर जावेद सिद्दिकी को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा जाएगा।
चायना इस बार का गेस्ट कंट्री
जिफ में हर साल एक देश को गेस्ट कंट्री बनाए जाने की परम्परा रही है। इस साल चौदहवें समारोह में चायना को गेस्ट कंट्री के रूप में मनोनीत किया गया है।
राजस्थान की 12 फिल्मों की होगी स्क्रीनिंग
जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के 14वें संस्करण के दौरान राजस्थान के सक्रिय और चर्चित 12 फिल्मकारों की फिल्मों की भी स्क्रीनिंग की जाएगी। 8 से 1 1 जनवरी तक ऑनलाइन स्क्रीनिंग की जाएगी। ऑनलाइन शेड्यूल की गई फिल्में 24 घंटे यानी अगले दिन की रात 12 बजे तक लाइव रहेंगी जिन्हें जिफ की वेबसाइट www.jiffindia.org पर देखा जा सकेगा।

Story Loader