
एक व्यक्ति ने एयरपोर्ट से उड़ान भर चुकी फ्लाइट में बम होने की सूचना देकर एयरपोर्ट कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों के हाथ पैर फुला दिए। सूचना पर एयरपोर्ट के अफसरों ने सभी हवाई अड़्डों पर सूचना दे दी।
जयपुर
एक व्यक्ति ने एयरपोर्ट से उड़ान भर चुकी फ्लाइट में बम होने की सूचना देकर एयरपोर्ट कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों के हाथ पैर फुला दिए। सूचना पर एयरपोर्ट के अफसरों ने सभी हवाई अड़्डों पर सूचना दे दी। उधर, सुरक्षाकर्मियों ने सूचना देने वाले व्यक्ति को एयरपोर्ट में ले जाकर पूछताछ की तो मामला झूठा निकलता देख पुलिस को बुला लिया और उसे सौंप दिया।
राजधानी के जवाहरनगर में टीला नंबर 2 का स्थाई निवासी और निवारू रोड पर रहने वाला मोहित कुमार टांक जीटीवी के डांस इंडिया डांस में कोरियाग्राफर है। उसे सुबह 5 बजे की इंडिगो फ्लाइट से मुंबई जाना था, लेकिन एयरपोर्ट पहुंचने में देरी होते देख करीब छह बजे कॉल कर फ्लाइट में बम होने की सूचना दे दी। हांलाकि फ्लाइट आठ मिनट पहले यानि सुबह 4.52 पर उड़ान भर चुकी थी।
फ्लाइट में बम होने की सूचना पर एक बार तो एयरपोर्ट स्टाफ और सुरक्षा एजेंसियों के हाथ पैर फूल गए। उन्होंने इसकी आला अधिकारियों को सूचना दे दी। वहीं मोहित टांक के नंबरों के आधार पर उसे दूसरी फ्लाइट में टिकट बुक करने का झांसा देकर एयरपोर्ट बुलाया और अंदर अधिकारियों से बात करने के बहाने आॅफिस में ले गए। वहां पर उससे पूछताछ की गई तो उसने झूठी सूचना देना कबूल कर लिया।
इसके बाद एयरपोर्ट प्रबंधन ने सांगानेर थाना पुलिस को सूचना देकर बुलवाया और मोहित कुमार टांक को सौंप दिया। मोहित का कहना था उसे पता नहीं था कि इतना बड़ा बवाल होगा। उसने सोचा था कि कुछ देर फ्लाइट देर हो जाएगी तो वह उसमें सवार हो जाएगा। एयरपोर्ट प्रबंधन ने मुकदमा दर्ज करवा दिया है वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
उधर, मामले की जानकारी मिलते ही इंडिगों प्रबंधन ने दिल्ली पहुंचते ही फ्लाइट की बारिकी से जांच की। जांच के बाद प्रबंधन ने कहा कि कोई बम या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। जांच में सब कुछ ठीक निकला।
Updated on:
19 Jun 2018 07:06 pm
Published on:
19 Jun 2018 04:54 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
