scriptRajasthan : डॉक्टर्स का कमाल, बच्ची के फेफड़े में फंसी नुकीली पिन निकाल कर दी नई जिंदगी | Jaipur News Doctors of ENT department of Sawai Mansingh Hospital 12 year old girl by removing sharp pin stuck in lungs . | Patrika News
जयपुर

Rajasthan : डॉक्टर्स का कमाल, बच्ची के फेफड़े में फंसी नुकीली पिन निकाल कर दी नई जिंदगी

Jaipur Latest News : सवाई मानसिंह अस्पताल के ईएनटी विभाग के चिकित्सकों ने फेफड़े में फंसी नुकीली पिन को निकालकर 12 वर्षीय बालिका को जीवनदान दिया है।

जयपुरJan 20, 2024 / 09:27 am

Kirti Verma

hospital_.jpg

Jaipur Latest News : सवाई मानसिंह अस्पताल के ईएनटी विभाग के चिकित्सकों ने फेफड़े में फंसी नुकीली पिन को निकालकर 12 वर्षीय बालिका को जीवनदान दिया है। पिन के फंसने से बालिका को सांस लेने में परेशानी हो रही थी। चिकित्सकों के अनुसार बालिका अब पूरी तरह से स्वस्थ है।

ईएनटी विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. पवन सिंघल ने बताया कि सांगोद निवासी बालिका सना ने गलती से मुंह में पिन ले ली, जो सांस लेने पर फेफड़े के निचले हिस्से में जाकर फंस गई। परिजन उसे कोटा स्थित सरकारी अस्पताल की इमरजेंसी में लेकर पहुंचे। वहां उन्होंने एक्सरे करवाया और उसे एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां भी इमरजेेंसी में चिकित्सकों ने पिन निकालने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुए। उसे टीबी अस्पताल रेफर किया गया, वहां पर भी इलाज नहीं हो सका।

यह भी पढ़ें

जयपुर कलेक्ट्रेट के रजिस्ट्री ऑफिस में लगी आग, जलकर राख हुए रिकॉर्ड

बुधवार को उसे पुन: एसएमएस अस्पताल रेफर किया गया। जहां उसकी दोबारा जांच की गई और गुरुवार को एंडोस्कॉपिक तकनीक से बिना कोई चीरा लगाए पिन निकाल दी गई। चिकित्सकों का कहना है कि ऐसा मामला पहली बार आया है। इस सफल ऑपरेशन करने वाली टीम में डॉ. पवन सिंघल, डॉ. कैलाश जाट, डॉ. मनोज, डॉ. जितेंद्र व उनकी टीम शामिल रही।

Hindi News/ Jaipur / Rajasthan : डॉक्टर्स का कमाल, बच्ची के फेफड़े में फंसी नुकीली पिन निकाल कर दी नई जिंदगी

ट्रेंडिंग वीडियो