Bisalpur Dam Latest Update: बीसलपुर बांध पर इस बार मानसून के दो चरण खूब मेहरबान रहे हैं और रविवार सुबह 8 बजे तक जल स्तर 314.54 आरएल मीटर पहुंच गया। इससे पहले शनिवार को बांध का जल स्तर कुल भराव क्षमता 315.50 आरएल के मुकाबले 314.52 आरएल मीटर तक पहुंचा था। जो रविवार सुबह तक बढ़कर 314.54 आरएल मीटर पर जा पहुंचा है।
जल संसाधन विभाग के इंजीनियरों का कहना है कि सितंबर में बारिश का दौर जारी रहा तो बांध छलक सकता है। अभी बांध एक आरएलएल मीटर से भी कम खाली है। अच्छी बात ये है कि मौसम विभाग ने भी इस सप्ताह प्रदेशभर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। ऐसे में यह तो साफ है कि बीसलपुर बांध में भी पानी की आवक बढ़ेगी। अगर ऐसा होता है तो सितंबर में बांध छलक सकता है। बांध में इस मानसून के 59 दिन में 486 सेंटीमीटर (15.94 फीट ) पानी की आवक हुई है।
जलदाय इंजीनियरों का कहना है कि अब बांध में इतना पानी आ चुका है कि जयपुर शहर की 50 लाख की आबादी के लिए दो साल की पेयजल जरूरतें आसानी से पूरी हो सकती हैं। वहीं, पृथ्वीराज नगर फेज-2 में भी जैसे-जैसे टंकियों का निर्माण पूरा होगा, वैसे-वैसे पानी की सप्लाई शुरू की जा सकती है।
यह बांध बनने के बाद अब तक छह बार छलक चुका है। अब सातवीं बार भी छलकने की उम्मीद जगी है। यह बांध वर्ष 1996 में बनकर तैयार हुआ था। बांध में पहली बार साल 2004 में पानी रोका गया था और पहली बार में ही यह 18 अगस्त को छलक गया था। इसके बाद बांध 25 अगस्त 2006, 19 अगस्त 2014, 10 अगस्त 2016, 19 अगस्त 2019 और 26 अगस्त 2022 को छलका था। लेकिन, इस बार बांध के सितंबर में छलकने की उम्मीद है।
Updated on:
01 Sept 2024 10:18 am
Published on:
01 Sept 2024 09:01 am