6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bisalpur News: बीसलपुर बांध को लेकर बड़ी खबर, …तो इतिहास में पहली बार होगा ऐसा

Bisalpur Dam Latest Update: जयपुर की लाइफलाइन कहे जाने वाले बीसलपुर बांध से जल्द ही बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है।

2 min read
Google source verification
bisalpur dam water level

Bisalpur News: जयपुर। राजस्थान में मानसून की बेरुखी के चलते ​पिछले तीन से जयपुर की लाइफलाइन कहे जाने वाले बीसलपुर बांध में पानी की आवक धीमी पड़ गई है। लेकिन, बांध के लबालब होने की उम्मीद बरकरार हैं। हालांकि, अगस्त महीने में बांध के छलकने की संभावना काफी कम है। माना जा रहा है कि बीसलपुर बांध सितंबर महीने में लबालब हो सकता है। इसके साथ ही बीलसपुर बांध अपने ही सारे रिकॉर्ड तोड़ देगा।

बांध के कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीसलपुर बांध का गेज शुक्रवार सुबह 6 बजे तक 314.47 आरएल मीटर दर्ज किया गया है। पिछले चौबीस घंटे में बांध में मात्र आठ सेंटीमीटर ही पानी की आवक हुई है। वहीं, त्रिवेणी नदी का बहाव गेज 2.90 मीटर पर रह गया है। बांध की भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है। ऐसे बांध लबालब होने से अभी मात्र एक आरएल मीटर दूर है।

…तो टूटेगा हर रिकॉर्ड

बीसलपुर बांध अब तक 6 बार छलका है और हर बार अगस्त महीने में ही लबालब हुआ है। लेकिन, अब बांध की पानी की आवक कम हो गई है। अच्छी बात ये है कि राजस्थान में एक सितंबर से फिर भारी बारिश का दौर शुरू होगा। ऐसे में साफ है कि बांध के हर रिकॉर्ड टूट जाएंगे। यानी बीसलपुर बांध के इतिहास में यह पहली बार होगा, जब अगस्त की जगह सितंबर में छलकेगा।

24 घंटे में बांध में आया इतना पानी

बांध का गेज गुरुवार सुबह 6 बजे तक 314.39 आरएल मीटर दर्ज किया गया था। जिसमें 30.980 टीएमसी का जलभराव था। जो शाम 6 बजे तक महज 4 सेमी की बढ़ोतरी के बांध का गेज 314.43 आर एल मीटर पर पहुंच गया था। इसके बाद रातभर में चार सेमी की और बढ़ोतरी हुई थी।

यह भी पढ़ें: Monsoon 2024: राजस्थान के इस जिले में मानसून ने बनाया नया रिकॉर्ड, इतने बांधों पर चल रही चादर

जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह छह बजे बांध का गेज 314.39, दोपहर 12 बजे 314.40, दोपहर 2 बजे में 314.41, दोपहर 4 बजे 314.42 और शाम 8 बजे 314.43 आरएल मीटर दर्ज किया गया था। इसके बाद शुक्रवार सुबह 6 बजे बांध का गेज 314.47 आरएल मीटर दर्ज किया गया।

अब तक 6 बार छलका बांध

बीसलपुर बांध 20 साल में अब तक 6 बार छलका है और 7वीं बार छलकने को तैयार है। बांध में पहली बार साल 2004 में पानी रोका गया था और पहली बार में ही यह 18 अगस्त को छलक गया था। इसके बाद बांध 25 अगस्त 2006, 19 अगस्त 2014, 10 अगस्त 2016, 19 अगस्त 2019 और 26 अगस्त 2022 को छलका था।

यह भी पढ़ें: Bisalpur Dam: … तो बस छलकने वाला है बीसलपुर बांध! गेट खुलते ही बन जाएगा ये नया रिकॉर्ड