7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Monsoon 2024: राजस्थान के इस जिले में मानसून ने बनाया नया रिकॉर्ड, इतने बांधों पर चल रही चादर

मानसून इस बार नए रिकॉर्ड बना रहा है। ऐसे में पिछले साल की तुलना में इस बार दोगुना पानी बरस चुका है।

2 min read
Google source verification

दौसा

image

Anil Prajapat

Aug 28, 2024

Namolav Dam

Dams Overflow In Dausa: दौसा जिले में मानसून इस बार नए रिकॉर्ड बना रहा है। पूरे मानसून सीजन के दौरान जिले में होने वाली औसत वर्षा से डेढ़ गुना अधिक पानी अब तक बरस चुका है। इन्द्रदेव सर्वाधिक मेहरबान महुवा शहर पर हुए हैं, दूसरे नंबर पर दौसा तहसील है। इस बार हुई अच्छी बारिश का परिणाम है कि कई सालों बाद लोगों सूखे पड़े तालाबों व बांधों में पानी नजर आ रहा है।

दौसा जिले में मानसून के दौरान होने वाली औसत बारिश 647 एमएम है, इसकी तुलना में अब तक 971.38 एमएम (150.14 प्रतिशत) बारिश दर्ज की जा चुकी है। जबकि गत वर्ष औसत आंकड़े का 81 प्रतिशत ही पानी बरसा था। ऐसे में पिछले साल की तुलना में इस बार दोगुना पानी बरस चुका है। अच्छी बारिश से जलसंकट से जूझ रहे लोगों को राहत मिलेगी।

वहीं खेतों की सिंचाई के लिए भी पानी उपलब्ध हो सकेगा। जलस्तर बढ़ने से सूखे पड़े कुएं-बोरवेल भी अब पानी देने लगे हैं। शहरों से लेकर ग्रामीण इलाकों में इन्द्रदेव की कृपा से खुशी का माहौल है।

नामोलाव बांध में भी चली चादर

जिले में इस बार पांच बांध लबालब होकर ओवरफ्लो हुए हैं, जबकि हर बार दो या तीन बांध ही पूरे भर पाते थे। मोरेल बांध, सूरजपुरा, झिलमिली व हुड़ला बांध में कई दिनों से पूरे भरने के बाद पानी आगे निकल रहा है। वहीं मंगलवार से दौसा के समीप स्थित नामोलाव बांध भी ओवरफ्लो हो गया तथा 3 इंच की चादर चल पड़ी।

यह भी पढ़ें: Rajasthan: जेसीबी के सामने खड़े हो गए पूर्व विधायक हुड़ला, फिर हुआ कुछ ऐसा; अफसरों को लगाना पड़ा हेलमेट

वहीं गेटोलाव 86.17, रेडिया डेम 43.44, जगरामपुरा 86.60, सिंथोली 87.91, दीवांचली 73.66, रामपुरा 51.61, हरिपुरा 48, महेश्वरा 60, भांकरी 77.42, कालाखो 39.08 प्रतिशत भरे हुए हैं। ग्रामीण इलाके के चौबड़ीवाला एनिकट में भी चादर चली है।

अत्यंत भारी वर्षा का अलर्ट, मामूली में ही टला

आपदा प्रबंधन विभाग ने दौसा सहित छह जिलों में 26 व 27 अगस्त के लिए बाढ़ की तरह अत्यंत भारी वर्षा होने की संभावना का अलर्ट जारी किया था, लेकिन जिले में मामूली बारिश में टल गया। हालांकि कई क्षेत्रों में सोमवार रात तेज बारिश शुरू हुई थी, लेकिन कुछ देर में ही रुक गई। मंगलवार शाम पांच बजे तक बीते 33 घंटों में रामगढ़ पचवारा में सर्वाधिक 55 एमएम, निर्झरना 47, दौसा 41, बांदीकुई 44, लालसोट 38 एमएम सहित अन्य जगह रिमझिम बारिश हुई।


यह भी पढ़ें: Rajasthan News: जिस स्कूल वैन से घर आई… उसी ने 6 साल की बच्ची को कुचला