31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दौसा में श्वानों ने कैसे भगा दिया लेपर्ड को, यहां देखें वीडियो 

राजस्थान के दौसा जिले के मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र के नाहरखोहरा गांव में अनूठी घटना सामने आई। वहां श्वानों के झुंड ने अपने साथी श्वान को लेपर्ड के जबड़े से बचा लिया। ग्रामीण भरतलाल मीणा व अन्य ने बताया कि शुक्रवार रात लेपर्ड गांव में घुस गया। एक घर के पास ही घूम रहे पालतू […]

less than 1 minute read
Google source verification

दौसा

image

rajesh sharma

Jan 31, 2026

dausa news

दौसा में लेपर्ड के पीछे भागते श्वान।

राजस्थान के दौसा जिले के मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र के नाहरखोहरा गांव में अनूठी घटना सामने आई। वहां श्वानों के झुंड ने अपने साथी श्वान को लेपर्ड के जबड़े से बचा लिया।

ग्रामीण भरतलाल मीणा व अन्य ने बताया कि शुक्रवार रात लेपर्ड गांव में घुस गया। एक घर के पास ही घूम रहे पालतू श्वान पर हमला कर उसकी गर्दन पकड़ कर बैठ गया। दूसरे श्वानों को पता लगने पर वे झुंड में लेपर्ड की तरफ भौंकते हुए बढ़े तो लेपर्डडरकरपहाड़ी की तरफ भाग गया। श्वान जिंदा बच गया। यह पूरा घटनाक्रम एक घर के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।

ग्रामीणों में डर

ग्रामीणों में घटना के बाद से भय व्याप्त है। यह गांव पहाड़ियों के बीच बसा होने के कारण पहले भी यहां जंगली जीव आ चुके। वन विभाग के बालाजी क्षेत्र के फोरेस्टर डूंगर सिंह ने बताया पहाड़ियों पर लेपर्ड का मूवमेंट है। वह रात को आबादी क्षेत्र में आ गया था। अब वापस पहाड़ी की तरफ चला गया है।

टाइगर भी आ चुका

जिले के बांदीकुई क्षेत्र में पिछले वर्ष टाइगर भी आ गया था। इस वर्ष भी दो शावक कई दिनों तक बांदीकुई क्षेत्र में रह चुके। जिले के एक तरफ सरिस्का व दूसरी तरफ रणथम्भौर होने के कारण यहां वन्य जीवों का मूवमेंट होता रहता है।

Story Loader