
Jaipur News: जयपुर। विश्वकर्मा थाना इलाके में मंगलवार को स्कूली वैन के चालक ने लापरवाही से गाड़ी दौड़ाकर 6 साल की मासूम को कुचल दिया। टक्कर मारने के बाद चालक रुकने की बजाय गाड़ी स्कूल ले गया और उसे वहां छोड़कर भाग छूटा। परिजन बच्ची को लहूलुहान हालत में निजी अस्पताल ले गए, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस चालक की तलाश में जुट गई है।
जांच अधिकारी फूलचंद ने बताया कि हादसे की शिकार बच्ची प्रेरणा कंवर (6) पुत्री अशोक सिंह मारवाड़ा कच्ची बस्ती रोड नम्बर 17 की रहने वाली थी। वह रोड नम्बर 17 स्थित एक स्कूल में पढ़ाई कर रही थी। रोजाना की तरह मंगलवार सुबह भाई सुशांत सिंह के साथ स्कूल में पढ़ने गई थी। दोपहर तीन बजे भाई-बहन स्कूल की वैन से वापस घर आ रहे थे।
घर के बाहर वैन से उतरते समय सुशांत आगे निकल गया लेकिन प्रेरणा उतरी तो चालक ने तेज गति से वैन चला दी। इसी दौरान वह पीछे के टायर में आ गई। यह देख चालक ने वैन दौड़ा दी और उसे स्कूल में छोड़कर भाग छूटा। घटना के बाद आस-पास के लोग इकट्ठे हो गए और घायल प्रेरणा को सीकर रोड स्थित निजी अस्पताल ले गए, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
Updated on:
28 Aug 2024 11:34 am
Published on:
28 Aug 2024 11:32 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
