6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan New Districts: राजस्थान के 17 नए जिलों पर बड़ा अपडेट, इन नए जिलों पर मंडराया संकट!

Rajasthan News: राजस्थान के कुछ नए जिलों में संकट के बादल छाए हुए है। माना जा रहा है कि दो दिन में नए जिलों को लेकर तस्वीर साफ हो सकती है।

2 min read
Google source verification
Rajasthan New Districts

New Districts in Rajasthan: जयपुर। भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारी ललित के पंवार ने 17 नए जिले और 3 नए संभागों के गठन की समीक्षा कर रिपोर्ट शुक्रवार शाम प्रमुख राजस्व सचिव दिनेश कुमार को सौंप दी। इस रिपोर्ट को मंत्रिमंडलीय उपसमिति के सामने रखा जाएगा, जिसकी बैठक 2 सितम्बर को 3 बजे होने वाली है। उधर, नए जिले और संभागों की स्थिति में बदलाव के सवाल पर पंवार ने सिर्फ नो कमेंट ही कहा। राजस्थान के कुछ नए जिलों में संकट के बादल छाए हुए है। दो दिन बाद होने वाली मीटिंग में तस्वीर साफ होने की संभावना है कि कौनसा नया जिला रहेगा और कौनसा नहीं।

पिछले साल अशोक गहलोत सरकार ने प्रदेश में जिलों की संख्या 33 से बढ़ाकर 50 और संभाग 7 से बढ़ाकर 10 कर दी थी। इनका गठन भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारी रामलुभाया की सिफारिश पर किया गया था। भजनलाल सरकार ने इन जिलों व संभागों की समीक्षा के लिए उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा के नेतृत्व में मंत्रिमंडलीय उपसमिति का गठन किया है।

इस उपसमिति के सहयोग के लिए एक जुलाई को पूर्व आईएएस पंवार के नेतृत्व में उच्च स्तरीय विशेषज्ञ कमेटी बनाई गई थी, जिसमें वित्त, ग्रामीण विकास-पंचायती राज और गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सदस्य और प्रमुख राजस्व सचिव को सदस्य सचिव बनाया गया था।

पंवार कमेटी ने इन पहलुओं पर किया विचार

पंवार कमेटी ने नए जिलों व संभागों के क्षेत्राधिकार, संचालन, प्रशासनिक आवश्यकता एवं वित्तीय संसाधनों की उपलब्धता से जुड़े पहलुओं पर विचार किया है।

इन नए जिलों का आकार छोटा

दूदू, खैरथल तिजारा, केकड़ी, सलूम्बर, सांचोर, शाहपुरा जिला। इनके अलावा आकार के हिसाब से बांसवाड़ा को संभाग बनाने पर भी सवाल उठा।

यह भी पढ़ें: Rajasthan News: दो से ज्यादा संतान वाले कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, पदोन्नति में राहत देने पर रोक

जयपुर-जोधपुर के विभाजन पर भी सवाल

जयपुर और जोधपुर के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों को अलग-अलग जिलों में बांटने को लेकर भी विवाद खड़ा हो गया था।


यह भी पढ़ें: Bisalpur News: बीसलपुर बांध को लेकर बड़ी खबर, …तो इतिहास में पहली बार होगा ऐसा

ये नहीं बन पाए जिले

मालपुरा, सुजानगढ़ व कुचामनसिटी को 6 अक्टूबर 23 को जिला बनाने की घोषणा की गई। इसके बाद 7 अक्टूबर को सर्कुलेशन के माध्यम से इनके गठन को कैबिनेट ने मंजूरी दी, लेकिन इनके जिला बनने की अधिसूचना जारी नहीं हो पाई थी। इस कारण ये ये जिले नहीं बन पाए थे। इनके अलावा विराटनगर व सांभर आदि के जिला नहीं बनने पर भी सवाल उठा।


यह भी पढ़ें: Rajasthan News : दो गुटों में लाठी-भाटा जंग से मचा हड़कंप, गाड़ी फूंकी, 2 वाहनों में तोड़फोड़