scriptजयपुर में रात के तापमान में गिरावट, विंड पैटर्न के चलते बदला मौसम का मिजाज | jaipur Weather Forcast Rajasthan Wind pattern tempteture down Winter | Patrika News
जयपुर

जयपुर में रात के तापमान में गिरावट, विंड पैटर्न के चलते बदला मौसम का मिजाज

Jaipur Weather Updates : जयपुर में रात के तापमान में रेकॉर्ड गिरावट के संकेत, रात के तापमान में दो तीन डिग्री और गिरावट होने की संभावना

जयपुरOct 13, 2019 / 05:35 pm

Deepshikha Vashista

jaipur

जयपुर में रात के तापमान में गिरावट, विंड पैटर्न के चलते बदला मौसम का मिजाज

जयपुर. Jaipur News Updates : राजधानी जयपुर सहित प्रदेश में रात के तापमान में लगातार हो रही गिरावट के कारण मौसम सर्द होने लगा है, लेकिन फिलहाल दिन में धूप की तीखी चुभन भी महसूस हो रही है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार हवा में नमी ज्यादा रहने के कारण आगामी दिनों में रात के तापमान में दो तीन डिग्री तक और गिरावट हो सकती है।
बीते चौबीस घंटे में पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, जैसलमेर, चूरू, श्रीगंगानगर और बीकानेर में दिन का तापमान सामान्य से ज्यादा रहा। जयपुर में भी बीते दो तीन दिन से अधिकतम तापमान सामान्य से ज्यादा रहने पर दिन में मौसम गर्म रहा, लेकिन रात में पारा सामान्य के करीब पहुंचने से मौसम सर्द होने लगा है।
जयपुर में अक्टूबर में बीते दस साल में रात में पारा सामान्य से चार पांच डिग्री सेल्सियस तक कम दर्ज हो चुका है। वहीं इस बार जमकर बरसे मानसून ने हवा में नमी बढ़ा दी है और विंड पैटर्न भी उत्तर पूर्व रहेगा।

Home / Jaipur / जयपुर में रात के तापमान में गिरावट, विंड पैटर्न के चलते बदला मौसम का मिजाज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो