जयपुर

80 फीसदी से अधिक अंक लाने पर 500 प्रतिभाओं का सम्मान, 15 साल से कर रहे सम्मानित

Jangid Vikas Samiti: जांगिड़ विकास समिति दादी का फाटक, मुरलीपुरा का 15वं प्रतिभा सम्मान समारोह आज मुरलीपुरा के एक मैरिज गार्डन में हुआ। इसमें समाज की 500 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।

less than 1 minute read
Oct 08, 2023
80 फीसदी से अधिक अंक लाने पर 500 प्रतिभाओं का सम्मान, 15 साल से कर रहे सम्मानित

जयपुर। जांगिड़ विकास समिति दादी का फाटक, मुरलीपुरा का 15वं प्रतिभा सम्मान समारोह आज मुरलीपुरा के एक मैरिज गार्डन में हुआ। इसमें समाज की 500 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।

जांगिड़ विकास समिति दादी का फाटक, मुरलीपुरा के अध्यक्ष कैलाश चंद जांगिड़ ने बताया कि प्रतिभा सम्मान समारोह में आठवीं, दसवीं और 12वीं में 80 प्रतिशत अंक प्राप्त विद्यार्थियों को मेडल, ट्राफी, प्रमाण पत्र, प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिह्न, बैग आदि देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर अध्यक्ष कैलाश चंद ने कहा कि समाज के सक्रिय सहयोग से समिति लगातार 15 साल से समाज के प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित कर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रही है। प्रतिभा सम्मान समारोह मुख्य अतिथि जांगिड़ महासभा के राष्ट्रीय प्रधान रामपाल शर्मा (जांगिड़) ने कहा कि प्रतिभाएं कड़ी मेहनत कर कोई मुकाम हासिल करती है, इसलिए उनका सम्मान करना समाज का नैतिक दायित्व है। इससे प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को हौसला बढ़ता है तथा दूसरे विद्यार्थियों को प्रेरणा मिलती है।

ये हुए शामिल
महासभा के पूर्व प्रधान रवि शंकर जांगिड़, सीताराम जांगिड़, सुभाष जांगिड़, नंद कुमार शर्मा, रामदयाल शर्मा, गिरधारी लाल जांगिड़, सुभाष जांगिड़, घनेन्द्र शर्मा, कमलेश जांगिड़, जगदीश प्रसाद सुथार, संजय हर्षवाल, नीलू शर्मा, जयपुर जिला अध्यक्ष बाबूलाल शर्मा, युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल शर्मा, युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष नवीन कुमार शर्मा, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष कंचन जांगिड़ विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जांगिड़ समाज के जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी सहित विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहे लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Published on:
08 Oct 2023 04:24 pm
Also Read
View All

अगली खबर