scriptजनता को आज से मिलना शुरू हुई ये बड़ी छूट, 20 नवंबर तक मिलेगा योजना का लाभ | Jda latest Housing scheme, Jaipur Development Authority | Patrika News
जयपुर

जनता को आज से मिलना शुरू हुई ये बड़ी छूट, 20 नवंबर तक मिलेगा योजना का लाभ

Jda latest Housing scheme: धनतेरस और दीपावली के त्योाहार के सहारे जेडीए अपनी तंगहाली दूर करने की पूरी कोशिश कर रहा है। न

जयपुरOct 19, 2019 / 02:44 pm

santosh

rupee.jpg

जयपुर। Jda latest Housing scheme: धनतेरस और दीपावली के त्योाहार के सहारे जेडीए अपनी तंगहाली दूर करने की पूरी कोशिश कर रहा है। नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने शुक्रवार को एक के बाद एक 12 आवासीय योजनाओं में 2122 भूखंडों को लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया का बटन दबा कर शुभारंभ किया। ऑनलाइन आवेदन 20 नवंबर तक लिए जाएंगे और लॉटरी 4 दिसंबर को निकाली जाएगी।

 

स्कॉर्फ से चेहरा ढकना अब पड़ सकता है महंगा, हो सकती है पुलिस कार्रवाई

 

आरक्षित दरों में 10 से 37 प्रतिशत तक की कमी
नगरीय विकास मंत्री ने बताया कि कि जेडीए ने पहली बार सेवा भू नियमों में संशोधन करके योजनाओं की आरक्षित दरों में 10 से 37 प्रतिशत तक की कमी करते हुए आम जनता को यह छूट दी है। जेडीसी टी. रविकांत ने बताया कि जोन-11 की आदित्य विहार, रामचंद्र विहार, हरि एन्क्लेव, जोन-12 की यश विहार, संकल्प नगर, आनंद विहार, शौर्य नगर एवं जोन-14 की उदय विहार, अभिनव विहार विस्तार, सूर्य नगर ब्लॉक-ए, देव विहार, रोहिणी एन्क्लेव योजनाओं में एलआईजी-ए के 49 भूखण्ड, एलआईजी-बी के 36 भूखण्ड, एम आईजी के 1597 भूखण्ड एवं एचआईजी के 440 भूखण्ड का आवंटन लॉटरी किया जाएगा। भूखण्ड का लॉटरी से आवंटन से जेडीए राजस्व बढोतरी होने की उम्मीद है।

Home / Jaipur / जनता को आज से मिलना शुरू हुई ये बड़ी छूट, 20 नवंबर तक मिलेगा योजना का लाभ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो