8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Well done Lakshmi : विश्नोई समाज की बेटी ने बढ़ाया राजस्थान का मान, नेशनल हॉकी टीम में जगह बनाई….. बधाईयां बरस रहीं…

अखिल भारतीय विश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेन्द्र विश्नोई ने लक्ष्मी और उसके परिवार को बधाई दी है।

less than 1 minute read
Google source verification
lakshmi_beniwal_photo_2023-05-22_13-19-20.jpg

Lakshmi beniwal

जयपुर
Rajasthan राजस्थान की 19 साल की बेटी ने अपने समाज के साथ ही पूरे राजस्थान का मान बढ़ाया है। हॉकी की नेशनल जूनियर टीम में बिटिया का सलेक्शन हुआ है। जोधपुर में रहने वाली 19 साल की लक्ष्मी बेनीवाल के घर बधाईयां बरसी रहीं है। बेटी के माता पिता फूले नहीं समा रहे हैं। सोशल मीडिया पर बधाईयों की बाढ़ सी आ गई है। परिवार का कहना है कि यह बेटी की कड़ी मेहनत का नतीजा है। लक्ष्मी के पिता महीराम बेनीवाल ठेकेदार हैं।


दरअसल कुछ दिन पहले तेरहवीं सब जूनियर इंडिया नेशनल महिला हॉकी टूर्नामेंट में लक्ष्मी बेनीवाल ने अच्छा प्रदर्शन किया था। अलग अलग राज्यों की टीमें इस टूर्नामेंट में पहुुंची थी उसमें राजस्थान की भी टीम थी। यह टूर्नामेंट इसी महीने उडीसा में खेला गया था और वहां पर लक्ष्मी और उसकी टीम के कई सदस्यों ने अच्छा प्रदर्शन किया था। करीब दस दिन चले इस टूर्नामेंट में पहला स्थान हरियाणा को मिला। दूसरे नंबर पर उडीसा और तीसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश रहा। राजस्थान की टीम ने अच्छी मेहनत की लेकिन और टीमें ज्यादा मजबूत निकली।

राजस्थान की टीमों की मेहनत के दौरान लक्ष्मी को नोटिस किया गया और अब अच्छा खेलने का लक्ष्मी को इनाम मिला है। बताया जा रहा है कि लक्ष्मी को अब राष्ट्रीय स्तर पर हॉकी प्रतियोगिताओं के लिए चयनित किया गया है। इस खबर के बाद लक्ष्मी के गांव में उत्सव का माहौल है।

आगामी टूर्नामेंट कब होंगे इस बारे में तो फिलहाल जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन कई सालों से हॉकी स्टीक थामे पसीना बहा रही लक्ष्मी बेनीवाल को मेहनत का फल मिल गया है। लक्ष्मी ने अब और ज्यादा मेहनत करना शुरू कर दिया है। अखिल भारतीय विश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेन्द्र विश्नोई ने लक्ष्मी और उसके परिवार को बधाई दी है।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग