
Ajmer Dargah : राजस्थान में अजमेर स्थित ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह से जुडी खादिमों की प्रमुख संस्था अंजुमन मोईनिया फख्रिया चिश्तिया सैय्यदजादगान की ओर से तुर्की एवं सिरिया में भूकम्प त्रासदी से पीडितों को राहत के लिये 36 लाख रूपये का चैक आज जारी किया गया।
अजमेर दरगाह शरीफ की शाहजहांनी मस्जिद पर आज आयोजित जलसे में अंजुमन सदर हाजी सैय्यद गुलाम किब्रिया-सचिव हाजी सैय्यद सरवर चिश्ती-नायब सदर सैय्यद हसन हाश्मी एवं तमाम पदाधिकारी एवं सदस्यों की मौजूदगी में भारत में नई दिल्ली स्थित तुर्की और सिरिया के दूतावासों के नाम चैक जारी कर वहां के भूकम्प पीडितों को राहत प्रदान की गई। तुर्की को 25 लाख तथा सीरिया को 11 लाख कुल 36 लाख रूपये की आर्थिक मदद की गई।
इस मौके पर नायब सदर सैय्यद हसन हाश्मी ने कहा कि अजमेर खुद्दाम-ए-ख्वाजा की ओर से छोटा सा नजराना पेश कर आपदा के शिकार तुर्की व सीरिया की आवाम जो घर से बेघर हो गई वे पुन: आबाद हो गरीब नवाज से यही दुआ है। अंजुमन सचिव सैय्यद सरवर चिश्ती ने कहा कि हिन्दुस्तान की सरकार ने जो वहां मदद की है हम तहेदिल से शुक्रगुजार है। उन्होंने कहा कि हमारे मुल्क में भी कोई आपदा आती है तो हम मदद करते है।
Published on:
16 Mar 2023 09:28 am

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
