जयपुर। राजस्थान के सीकर जिले में स्थित विश्व विख्यात खाटू श्याम मंदिर में आगामी एक मई को आने वाले श्याम भक्तों के लिए मंदिर कमेटी की ओर से विशेष सूचना जारी की गई है। इसमें बताया कि इस दिन के बाद खाटू धाम आए, ताकि दर्शन हो सके। बताया गया है कि खाटू श्याम मंदिर में श्याम बाबा की विशेष सेवा पूजा और तिलक के चलते एक मई को दिनभर लखदातार के दर्शन नहीं हो सकेंगे। श्री श्याम मंदिर कमेटी के कोषाध्यक्ष कालू सिंह चौहान ने बताया कि श्री श्याम प्रभु की विशेष सेवा-पूजा व तिलक होने के कारण 30 अप्रेल को रात्रि 10 बजे से एक मई को शाम पांच बजे तक बाबा का दरबार आम दर्शनार्थ बंद रहेंगे। इसलिए भक्त इस अवधि के बाद ही बाबा श्याम की पूजा-अर्चना और दर्शनों के लिए आएं।