29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

Khatu Shyam: कल से बंद रहेंगे खाटू के पट, दर्शन का प्लान बनाने से पहले पढ़ें खबर

खाटू श्याम मंदिर: मंदिर कमेटी की ओर से कहा जा रहा हैै कि दर्शन करने वाले श्याम भक्त इस प्रकार अपना प्लान बनाकर आएं, ताकि परेशानी और इंतजार नहीं करना पड़े।

Google source verification

जयपुर

image

Savita Vyas

Apr 29, 2025

जयपुर। राजस्थान के सीकर जिले में स्थित विश्व विख्यात खाटू श्याम मंदिर में आगामी एक मई को आने वाले श्याम भक्तों के लिए मंदिर कमेटी की ओर से विशेष सूचना जारी की गई है। इसमें बताया कि इस दिन के बाद खाटू धाम आए, ताकि दर्शन हो सके। बताया गया है कि खाटू श्याम मंदिर में श्याम बाबा की विशेष सेवा पूजा और तिलक के चलते एक मई को दिनभर लखदातार के दर्शन नहीं हो सकेंगे। श्री श्याम मंदिर कमेटी के कोषाध्यक्ष कालू सिंह चौहान ने बताया कि श्री श्याम प्रभु की विशेष सेवा-पूजा व तिलक होने के कारण 30 अप्रेल को रात्रि 10 बजे से एक मई को शाम पांच बजे तक बाबा का दरबार आम दर्शनार्थ बंद रहेंगे। इसलिए भक्त इस अवधि के बाद ही बाबा श्याम की पूजा-अर्चना और दर्शनों के लिए आएं।