
Diya Kumari
Diya Kumari On Vasundhara Raje : भजन लाल शर्मा को राजस्थान का नया मुख्यमंत्री घोषित करने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जयपुर राजघराने से ताल्लुक रखाने वाली दीया कुमारी को उप मुख्यमंत्री पद के लिए चुना। इस पद के लिए चुने जाने के बाद दिया ने उन पर भरोसा करने और सेवा करने का अवसर प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया।
उन्होंने कहा, पीएम मोदी को महिलाओं की चिंता है और उन्हें ही फोकस में रखकर नीतियां बनाई गई हैं। आज मुझ पर भरोसा जताया गया है। इसलिए, मैं पीएम मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, गृह मंत्री, रक्षा मंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, सभी प्रभारियों और बाकी सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने मुझे इसके लिए योग्य समझा और मुझे यह जिम्मेदारी दी, मैं आभारी हूं और खुश हूं। यह अवसर प्राप्त हुआ। हम साथ मिलकर काम करेंगे।
वसुंधरा राजे के लिए यह बोलीं
जब एएनआई के रिपोर्टर ने दीया कुमारी से पूछा कि ऐसा कहा जा रहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के कारण उन्हें मुख्यमंत्री की बजाए उप मुख्यमंत्री का पद दिया गया है, इस पर विद्याधरनगर से विधायक ने कहा कि मैं ऐसी चीजों पर टिप्पणी नहीं करती। हम सभी ने मिलकर काम किया है.' वह भी वहां थीं, मुझे उनका भी आशीर्वाद मिला। उल्लेखनीय है कि दीया कुमारी ने विद्याधर नगर सीट से कांग्रेस के सीताराम अग्रवाल को 71368 वोटों के अंतर से हराया।
वह जयपुर रियासत के अंतिम शासक महाराजा मान सिंह द्वितीय की पोती हैं। दिया ने "जयपुर की बेटी" और "सड़कों पर चलने वाली राजकुमारी" कहकर लोगों से उन्हें वोट देने की अपील की थी। 2013 में भाजपा में शामिल होने के बाद से दीया कुमारी ने दो चुनाव जीते हैं। वह 2013 में सवाई माधोपुर निर्वाचन क्षेत्र से राजस्थान विधानसभा की निर्वाचित सदस्य बनीं। 2019 के लोकसभा चुनावों में, वह राजसमंद से सांसद चुनी गईं। राजस्थान के मुख्यमंत्री के रूप में भजन लाल शर्मा के नाम की घोषणा भाजपा की वसुंधरा राजे ने की, जिनका नाम भी शीर्ष पद के दावेदारों में था।
Published on:
13 Dec 2023 08:19 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
