scriptपट्टे जारी करते समय नहीं, बल्कि बाद में लेंगे लेबर सेस | Labor cess will be taken later, not at the time of issuing the lease | Patrika News
जयपुर

पट्टे जारी करते समय नहीं, बल्कि बाद में लेंगे लेबर सेस

प्रशासन शहरों के संग अभियान में सरकार को फिर जारी करना पड़ा स्पष्टीकरण

जयपुरDec 08, 2021 / 11:59 pm

Bhavnesh Gupta

पट्टे जारी करते समय नहीं, बल्कि बाद में लेंगे लेबर सेस

पट्टे जारी करते समय नहीं, बल्कि बाद में लेंगे लेबर सेस

जयपुर। राज्य सरकार ने प्रशासन शहरों के संग अभियान को गति देने के लिए एक बार फिर मार्गदर्शन जारी किया है। इसके तहत सभी निकाय, विकास प्राधिकरण, विकास न्यासों को साफ किया गया है कि 500 वर्गमीटर तक के भूखंडों पर पट्टे जारी करने के दौरान लेबर सेस और वर्षा जल पुनर्भरण संरचना की अमानत राशि नहीं ली जाएगी। भवन निर्माण या विस्तार के समय ही यह राशि ली जा सकेगी। यदि निर्माण 10 लाख से अधिक लागता का है तो 1 प्रतिशत लेबर सेस लिया जाएगा। वहीं 225 वर्गमीटर से अधिक क्षेत्रफल के भूखंड पर ही वर्षा जल संग्रहण का प्रावधान लागू है। इसी में अमानत राशि ली जाएगी। नगरीय विकास विभाग और स्वायत्त शासन विभाग ने संयुक्त रूप से यह स्पष्टीकरण जारी किया है।

यह भी स्पष्टीकरण
-सरकारी, अवाप्तशुदा भूमि पर बसी कॉलोनियों के नियमन के लिए भी स्पष्टीकरण जारी किया है। कॉलोनी 17 जून 1999 के पहले बसी हो या इसके बाद, इसके लिए भूखंडधारी से आरक्षित दर का 10 प्रतिशत या डीएलसी दर का 10 प्रतिशत जो भी हो कम, वह दर ली जाएगी।
-कृषि भूमि पर बसी कॉलोनियों में कोई सरकारी भूमि है तो उस भूमि के पेटे भी इसी दर से आवेदक से राशि ली जाएगी।
-बढ़े हुए क्षेत्रफल व खांचा भूमि आवंटन में भी यही दर लागू होगी, लेकिन यह 300 वर्गमीटर तक के भूखंडों पर ही लागू होगी।
निगमों में बीकानेर फिसड्डी, अजमेर आगे
प्रदेश में 213 निकाय हैं और इनमें 10 नगर निगम हैं। ऐसे नगर निगम अन्य निकायों के मुकाबले पॉवरफुल हैं। बजट, संसाधन के लिहाज से ज्यादा सुदृढ़ हैं। इसके बावजूद यहां काम में लापरवाही बरती जा रही है। हालात यह है कि बीकानेर नगर में आवेदन के अनुपात में केवल 11.28 प्रतिशत लोगों को ही पट्टे दिए गए। जबकि, अजमेर ने सबसे ज्यादा 70 प्रतिशत तक पट्टे जारी किए, लेकिन अन्य कार्यों में पिछड़ा हुआ है। जयपुर ग्रेटर निगम केवल 20.84 प्रतिशत और हैरिटेज में 22.84 प्रतिशत ही पट्टे जारी किए जा सके।

Home / Jaipur / पट्टे जारी करते समय नहीं, बल्कि बाद में लेंगे लेबर सेस

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो