1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Raju Theth Shootout: राजस्थान की जरायम दुनिया पर लेडी डान का कब्जा

आनंदपाल की मुठभेड़ की मौत और फिर अब राजू ठेहट की हत्या के बाद राजस्थान की जरायम दुनिया पर लेडी डॉन का कब्जा हो गया है। राजस्थान में राजू ठेहट की ठसक तो पहले ही कम हो चुकी थी और अब उसकी मौत के बाद पूरा गैंग खत्म हो गया। ठेहट को कोई सिंडीकेट भी नहीं था। ऐसे में अब यह गैंग खत्म हो चुका है।

less than 1 minute read
Google source verification
lady_don

आनंदपाल की मुठभेड़ की मौत और फिर अब राजू ठेहट की हत्या के बाद राजस्थान की जरायम दुनिया पर लेडी डॉन का कब्जा हो गया है। राजस्थान में राजू ठेहट की ठसक तो पहले ही कम हो चुकी थी और अब उसकी मौत के बाद पूरा गैंग खत्म हो गया। ठेहट को कोई सिंडीकेट भी नहीं था। ऐसे में अब यह गैंग खत्म हो चुका है।

आनंद पाल गैंग की बात करें तो यह गैंग आनंदपाल की मौत के बाद हिला तो था लेकिन उसी गैंग सबसे बड़ी मेंबर अनुराधा चौधरी गैंग को संभाल लिया है। राजू ठेहट की हत्या के बाद अब राजस्थान में कब्जा हो गया है। आनन्दपाल की मौत के बाद अनुराधा ने लॉरेंस विश्नोई और काला जठेड़ी से सम्पर्क कर गैंग को विस्तार दिया।

राजू ठेहट की हत्या में भी अनुराधा चौधरी का ही हाथ माना जा रहा है। यह माना जा रहा है कि पूरा योजना की सूत्रधार अनुराधा ही है। इससे दो चीजें हुई हैं। एक तो आनंदपाल के लिए बदला पूरा हो गया और दूसरा राजस्थान की अपराधी दुनिया पर अब अनुराधा का कब्जा हो गया। इसके साथ ही अवैध शराब के धंधे पर भी लेडी डान का कब्जा हो गया।

ढाई साल पहले दिखाई धमक
करीब ढाई साल पहले आनन्दपाल गैंग की लेडी डॉन अनुराधा ने कुचामन में एक सट्टा कारोबारी सुनील शर्मा से वाट्सऐप कॉलिंग के जरिए फिरौती मांगी थी। जब सुनील ने फिरौती नहीं दी तो अनुराधा ने अपने गुर्गों को भेजकर उसके घर फायरिंग करवाई। हालांकि कुचामन में ही फायरिंग के मामले में अनुराधा को गिरफ्तार कर लिया गया था।