scriptभूमाफिया फिर सक्रिय, फिर करतारपुरा नाले पर कब्जा | Land mafia active again, capture Kartarpura drain | Patrika News
जयपुर

भूमाफिया फिर सक्रिय, फिर करतारपुरा नाले पर कब्जा

#Jaipur #JDA #Encroachment

जयपुरDec 11, 2019 / 12:59 pm

Bhavnesh Gupta

भूमाफिया फिर सक्रिय, फिर करतारपुरा नाले पर कब्जा

भूमाफिया फिर सक्रिय, फिर करतारपुरा नाले पर कब्जा

जयपुर। शहर के बड़े नालों में कब्जे का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा। एक बार फिर करतारपुरा नाले के बहाव क्षेत्र में कब्जे का खेल शुरू हो गया। गुर्जर की थड़ी के पास श्रीपुराम कॉलोनी से सटे नाले के बहाव क्षेत्र को मिट्टी और मलबा डालकर पाटा जा रहा है। रातभार में ट्रक व ट्रेक्टर के जरिए मलबा पहुंचाया जा रहा है। भूमाफिया इतने सक्रिय हैं कि लोगों की शिकायत के बावजूद काम रोक नहीं रहे। श्रीपुरम कॉलोनी विकास समिति ने इस मामले में जेडीए प्रवर्तन शाखा और जोन में लिखित शिकायत दी लेकिन नतीजा ढाक के तीन पात ही रहा। प्रवर्तन अधिकारी ने तो उलटे शिकायतकर्ताओं को नसीहत देकर लौटा दिया कि उन्हें चिंता की जरूरत नहीं है, जेडीए लगातार मॉनिटरिंग कर रहा है। ऐसा नहीं है कि जोन उपायुक्त को इसकी जानकारी नहीं है, लेकिन मिलीभगत के इस खेल में सब कुछ बेमानी साबित हो रहा है। जबकि, हाईकोर्ट लगातार नदी-नालों की जमीन को कब्जामुक्त कर सुरक्षित करने का आदेश दे चुका है।
जिम्मेदार अधिकारी
उपायुक्त- रवि विजय
प्रवर्तन अधिकारी- राजीव यदुवंशी

Home / Jaipur / भूमाफिया फिर सक्रिय, फिर करतारपुरा नाले पर कब्जा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो