
High Security Number Plate: वाहन में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (एचएसआरपी) लगवाने के लिए परिवहन विभाग की ओर से दी गई छूट शनिवार को समाप्त हो गई। विभाग की ओर से छूट की अवधि नहीं बढ़ाई गई। ऐसे में अब रविवार से बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट वाले वाहनों पर कार्रवाई की जाएगी। वाहन चालकों का ढाई हजार से लेकर करीब पांच हजार तक का चालान कट सकता है।
विभाग की ओर से दिसंबर 2023 से आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई थी। दो बार छूट की अवधि बढ़ाई जा चुकी है। इससे पहले विभाग ने पिछले दिनों हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए आवेदन की तिथि 10 अगस्त तक बढ़ाई थी। 31 जुलाई तक 7.27 लाख वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाई गई। इन 10 दिन में तीन लाख से अधिक वाहनों में और नंबर प्लेट के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी कर ली गई। ऐसे में करीब 10 लाख से अधिक वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। वहीं करीब 15 लाख वाहनों में अभी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगनी है।
दो लाख वाहन दूसरे राज्यों के बिना नंबर प्लेट घूम रहे
सबसे अधिक मुश्किल उन राज्यों के वाहनों की होगी, जहां हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगवाई जा रही है। कारण है कि उन वाहनों की न तो राजस्थान में न ही उनके राज्य में नंबर प्लेट लगेगी। ऐसे मेें अगर वाहन राजस्थान में संचालित हुआ तो चालान होगा। राज्य के परिवहन विभाग के भी पास भी इसका कोई समाधान नहीं है। जयपुर की बात करें तो यहां डेढ़ से दो लाख वाहन पूरे जिले में दूसरे राज्यों के संचालित किए जा रहे हैं। इनमें हजारों वाहन छत्तीसगढ़, झारखंड, महाराष्ट्र, पंजाब, नागालैंड सहित अन्य राज्यों के संचालित हो रहे हैं, जहां हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगवाई जा रही है।
पुरानी कंपनी के वाहनों पर फैसला नहीं
वाहन जिनकी कंपनियां बंद हो गई हैं या नाम बदल गया है। ऐसे में कंपनी के वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए आवेेदन नहीं हो रहे हैं। 10 अगस्त को अंतिम तिथि थी ऐसे वाहन चालक परेशान हो रहे हैं। इधर, विभाग स्तर पर उनका समाधान भी नहीं किया जा रहा। ऐसे चालक आरटीओ कार्यालयों में चक्कर लगा रहे हैं।
परिवहन अधिकारियों का तर्क है कि राज्य में दिसंबर 2023 से हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगना शुरू हुई थी। इससे पहले राजस्थान में पुराने वाहनों में एचएसआरपी नंबर प्लेट नहीं लगाई जा रही थी। इस दौरान राजस्थान की बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की गाड़ी जब दिल्ली में संचालित होती तो उसका चालान किया जाता था। ऐसे में जयपुर में भी ऐसे वाहनों का चालान किया जाएगा।
Updated on:
11 Aug 2024 09:21 am
Published on:
11 Aug 2024 09:20 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
