
Tikaram jully profile: लंबे मंथन के बाद राजस्थान कांग्रेस ने अलवर ग्रामीण से तीन बार के विधायक टीकाराम जूली को नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है। वहीं गोविंद सिंह डोटासरा का प्रदेश अध्यक्ष का कार्यकाल भी बढ़ाने का फैसला किया है। उल्लेखनीय है कि नेता प्रतिपक्ष को लेकर लंबे समय से राजस्थान कांग्रेस आलाकमान के बीच टीकाराम जूली, गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व मंत्री हरीश चौधरी एवं महेंद्रजीत सिंह मालवीय के नामों को लेकर मंंथन जारी था। पार्टी आलाकमान ने अंत में इस पद की जिम्मेदारी टीकाराम जूली को सौंपने का फैसला किया है।
कौन हैं टीकाराम जूली?
तीन बार के विधायक टीकाराम जूली वर्तमान में अलवर ग्रामीण से विधायक हैं। वह अनुसूचित जाति से संबंध रखते हैं। उन्होंने विधानसभा चुनाव 2023 में प्रतिद्वंदी जयराम जाटव को 25 हजार से भी ज्यादा मतों से पराजित किया है। जूली को 108,584 वोट मिले थे, जबकि भाजपा प्रत्याशी जयराम जाटव को 81,251 वोट मिले थे। टीकाराम, अलवर ग्रामीण से 2008 में पहली बार विधायक चुने गए। उसके बाद 2013 में हुए चुनाव में उन्हें जयराम जाटव के हाथों हार का सामना करना पड़ा। हालांकि उसके बाद उन्होंने लगातार दो चुनाव में बड़े अंतर से जीत हासिल की।
गहलोत सरकार में मंत्री रहे
टीकाराम जूली राजस्थान कांग्रेस के प्रभावी नेताओं में से एक हैं। वह पिछली अशोक गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे। जूली मूल रूप से अलवर के रहने वाले हैं। उनका जन्म जिले के बहरोड़ के पास काठूवास गांव में हुआ।
Updated on:
16 Jan 2024 06:57 pm
Published on:
16 Jan 2024 06:51 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
