14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुष्पा फिल्म से चुराया आइडिया, दूध के टैंकर में ले जाई जा रही थी शराब

शराब तस्कर पुष्पा फिल्म से आइडिया चुरा कर अवैध शराब के कारोबार में जुटे हैं। ऐसा ही एक मामला आबकारी थाना पुलिस ने दौलतपुरा टोल नाके पर पकड़ा है।

2 min read
Google source verification
पुष्पा फिल्म से चुराया आइडिया, दूध के टैंकर में ले जाई जा रही थी शराब

पुष्पा फिल्म से चुराया आइडिया, दूध के टैंकर में ले जाई जा रही थी शराब

जयपुर, दौलतपुरा। शराब तस्कर पुष्पा फिल्म से आइडिया चुरा कर अवैध शराब के कारोबार में जुटे हैं। ऐसा ही एक मामला आबकारी थाना पुलिस ने दौलतपुरा टोल नाके पर पकड़ा है। फिल्म पुष्पा दूध टैंकर में चंदन की लकड़ी तस्करी करता है, उसी तरह यहां दूध टैंकर में शराब ले जाई जा रही थी। पुलिस ने गुरुवार रात दूध के टैंकर में गुजरात ले जाई जा रही करीब दस लाख रुपए की अंग्रेजी शराब बरामद की है। वाहन जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया।

आबकारी थाना प्रभारी रेवतसिंह राठौड़ ने बताया कि नाकाबंदी में दूध का टैंकर आया तो चालक से पूछताछ की, लेकिन टैंकर चालक संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाया। इस पर टैंकर की तलाशी ली गई तो उसमें गुप्त रूप से बनाई गई अलमारी जैसे स्थान से अवैध शराब की पेटियां मिली। आबकारी पुलिस ने शराब तस्करी के आरोप में रोहिला पश्चिम थाना सेड़वा जिला बाड़मेर निवासी दिनेश कुमार विश्नोई (23) को गिरफ्तार कर लिया। आबकारी पुलिस ने बताया कि 95 पेटियों में अंग्रेजी शराब के 2280 अद्दे व 53 पेटियों में अंग्रेजी शराब की 636 बोतल मिली। सभी पेटियों पर शराब फोर सेल चंडीगढ़ लिखा हुआ था। जब्त शराब की कीमत करीब 10 लाख रुपए बताई है। गिरफ्तार आरोपी को शुक्रवार को न्यायालय पेश किया गया, जहां से उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।

तस्करी का नया तरीका अपनाया

आबकारी थाना पुलिस ने बताया कि शराब तस्कर ने दूध परिवहन जैसा टैंकर बनाया। टैंकर के नीचे पीछे वाले टायरों के बीच में एक शटर नुमा गेट बनाया और इसके अंदर टैंकर की सीट काटकर अलमारी जैसा लॉक बनाकर ढक िदया। आमतौर पर इस गेट की किसी को भनक तक लगती। थाना प्रभारी ने इस कार्रवाई का पूरा श्रेय एएसआई सुमेर सिंह को दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि हमने टैंकर की तलाशी लेकर टैंकर को भेजने तैयार हो गए थे लेकिन एएसआई ने अपनी सूझबूझ से दुबारा से टैंकर की तलाशी ली और टैंकर में बनाए गए गुप्त हॉल को तलाशा और अवैध शराब को बरामद किया। इस दौरान एएसआई चोटिल भी हुए।