जयपुर। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि सरकार के मुखिया कई बार कह चुके हैं कि महंगाई राहत शिविरों में सरकार ने रिकॉर्ड बनाने का काम किया है। सरकार द्वारा 90 लाख लोगों को राहत पहुंचाने का काम किया है। यह बात ज़रूर है कि सरकार ने बड़ी— बड़ी उपलब्धि हासिल की है, लेकिन ये उपलब्धियां पेपर लीक मामले में, तुष्टिकरण की राजनीति करने में, रामनवमी के जुलूस के ऊपर प्रतिबंध लगाने में हासिल की हैं। पहले सरकार के विधायक सिर्फ़ बोलने और पत्र लिखने तक सीमित थे। लेकिन, अब सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट अजमेर से लेकर जयपुर तक जन संघर्ष यात्रा निकाल रहे हैं। पायलट की जन संघर्ष यात्रा इस बात की घोतक है ये कि पूर्ण रूप से भ्रष्टाचार के आखंड में डूबी हुई सरकार ने जनहित के काम न करके सिर्फ़ अपनी सरकार को बचाने के लिए काम किया। विधायक नैतिक अनैतिक काम के लिए सरकार पर दबाव बनाते रहे और सरकार उनके काम करती रही।