
Ashok Gehlot
Lok Sabha Elections 2014 : लोकसभा चुनाव 2014 के पहले चरण की वोटिंग को अब सिर्फ चार दिन ही बाकी हैं। बहुत इंतजार के बाद आज रविवार को अम्बेडकर जयंती के अवसर पर भाजपा ने अपना घोषणा पत्र रिलीज किया। भाजपा के घोषणा पत्र के रिलीज होने के बाद कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने अपनी कमर कस ली। भाजपा घोषणापत्र पर भाजपा और पीएम नरेंद्र मोदी को आइना दिखाते हुए पूर्व राजस्थान सीएम अशोक गहलोत ने कहा, 2014, 2019 में जो माहौल था अब वो नहीं है। इन्होंने जो भी वादे किए वो पूरे नहीं हुए। इतने मुद्दे इनके सामने आ चुके हैं कि अब वो BJP में विश्वसनीयता वाली बात नहीं रही। ये मोदी के नाम पर कब तक राजनीति करेंगे। अशोक गहलोत ने आगे कहा, मैं समझता हूं कि इस बार माहौल बदला हुआ लगता है और चौंकाने वाले परिणाम आ सकते हैं।
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने भाजपा हेडक्वार्टर पर अपना घोषणा पत्र जारी किया। इस घोषणा पत्र का नाम संकल्प पत्र रखा गया है। मोदी के साथ मंच पर गृह मंत्री अमित शाह, मेनिफेस्टो कमिटी के चेयरमैन राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें - किरोड़ीलाल मीणा का कांग्रेस प्रत्याशी मुरारीलाल मीणा पर कटाक्ष, बोले - बुआ का टिकट कटवाया अब फूफा को हराऊंगा
देश में लोकसभा चुनाव 2024 सात चरणों 19 और 26 अप्रैल, 7, 13, 20 और 25 मई और 1 जून को होगा। पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा। नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें - डोटासरा व गहलोत को ईडी जल्द करेगी गिरफ्तार, मदन दिलावर के इस बयान से लोग चौंके, जानें क्या है माजरा
Updated on:
14 Apr 2024 11:35 am
Published on:
14 Apr 2024 11:33 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
