scriptसूरज मैदान नहीं मानसरोवर में होगी पीएम की सभा, इस वजह से हुआ सभा स्थल में बदलाव | Loksabha election 2019 : PM Modi Election Meeting at 1st may in Jaipur | Patrika News
जयपुर

सूरज मैदान नहीं मानसरोवर में होगी पीएम की सभा, इस वजह से हुआ सभा स्थल में बदलाव

सभा स्थल पर बनेगी हैलीपेड

जयपुरApr 24, 2019 / 04:14 pm

pushpendra shekhawat

जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) 1 मई को होने वाली सभा अब मानसरोवर वीटी रोड स्थित ग्राउंड पर होगी। पहले यह सभा आदर्श नगर स्थित सूरज मैदान में होनी थी। लेकिन अब यह स्थान बदल दिया गया है। भाजपा सूत्रों के अनुसार मोदी की सभा में एक लाख से अधिक लोगों के आने की उम्मीद जताई जा रही है। जिसके चलते सभा स्थल में बदलाव किया गया है। आदर्श नगर स्थित सूरज मैदान आबादी के बीच बसा हुआ है। जिससे यहां ट्रैफिक जाम होने की काफी संभावना थी। इसके साथ ही यहां सभा के लिए पार्किंग की जगह भी कम थी। इसके चलते सभा स्थल में बदलाव किया गया है। अब यह सभा मानसरोवर, वीटी रोड स्थित ग्राउंड पर होगी।
लोकसभा चुनाव ( Loksabha Election ) प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर ( Prakash Javadekar ), संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर ( Chandrashekhar ), शहर अध्यक्ष मोहनलाल गुप्ता ( Mohan Lal Gupta ), विधायक अशोक लाहोटी ( Ashok Lahoti ), लोकसभा चुनाव में जयपुर शहर संयोजक अजय पाल सिंह मंगलवार को मानसरोवर में वीटी रोड स्थित प्रदर्शनी स्थल और सूरज मैदान दोनों जगह पहुंचे। बाद में सूरज मैदान को ही फाइनल करने पर सहमति बनी। लेकिन पार्किंग की जगह कम होने पर बुधवार को इसमें परिवर्तन किया गया। अब यह सभा मानसरोवर वीटी रोड पर शाम 5 बजे होगी।
सभा स्थल पर हैलीपेड की योजना
जयपुर में दूसरे चरण में 6 मई को मतदान होना है, शहर भाजपा ने इससे पूर्व प्रधानमंत्री का कार्यक्रम तैयार किया है। भाजपा के वरिष्ठ सूत्रों ने बताया कि सभा स्थल पर हेलीपेड बनाने की भी योजना है। इसे लेकर भी जगह चिन्हित की जा रही है। जिससे प्रधानमंत्री मोदी का हैलीकॉप्टर सीधा सभा स्थल पर पहुंच सके। शहर संगठन ने भी तैयारी शुरू कर दी है।
4 मई को राजे का रोड शो
इसके साथ ही चारदीवारी में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ( Vasundhara Raje ) की मौजूदगी में 4 मई को रोड शो होगा। गोविन्ददेवजी मंदिर से शुरुआत होगी, जो मुख्य बाजार से होता हुआ चांदपोल हनुमान मंदिर तक जाएगा। सूत्रों के मुताबिक चारदीवारी का इलाका तो छोटा है, लेकिन उसके अनुपात में आबादी ज्यादा है। यहां रोड शो करके ज्यादा मतदाताओं तक पहुंच बनाई जा सकती है। यहां किशनपोल, हवामहल व आदर्श नगर विधानसभा का बड़ा इलाका शामिल है और तीनों ही सीट पर भाजपा की हार हुई थी।
Read Latest Rajasthan News in Hindi on Patrika. Also know about Rajasthan Lok Sabha Election Results 2019 News. Jaipur News और साथ ही दूसरे शहरों से जुडी ख़बरें पढ़ने के लिए बने रहिये हमारे साथ।

Home / Jaipur / सूरज मैदान नहीं मानसरोवर में होगी पीएम की सभा, इस वजह से हुआ सभा स्थल में बदलाव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो