scriptलोकसभा चुनाव का असर विद्यार्थियों पर भी, वि वि ने स्थगित की 29,30 अप्रेल व 6 मई की परीक्षा | Loksabha election 2019 : Rajasthan university examination extend | Patrika News
जयपुर

लोकसभा चुनाव का असर विद्यार्थियों पर भी, वि वि ने स्थगित की 29,30 अप्रेल व 6 मई की परीक्षा

– 29 अप्रेल को प्रथम फेज व 6 मई को द्वितीय फेज के होंगे चुनाव

जयपुरApr 16, 2019 / 07:51 pm

Deepshikha Vashista

education

लोकसभा चुनाव का असर विद्यार्थियों पर भी, वि​वि ने स्थगित की 29,30 अप्रेल व 6 मई की परीक्षा

जया गुप्ता / जयपुर. लोकसभा चुनाव के चलते राजस्थान विश्वविद्यालय ने परीक्षा केंद्रों में बदलाव के बाद अब परीक्षाएं भी स्थगित कर दी हैं। विवि ने 29,30 अप्रेल व 6 मई को होने वाली स्नातक व स्नातकोत्तर की परीक्षाएं स्थगित की हैं। इस संबंध में मंगलवार को विवि ने आदेश जारी किए।
गौरतलब है कि 29 अप्रेल को प्रथम फेज व 6 मई को द्वितीय फेज के चुनाव होने हैं। विवि ने सभी परीक्षाओं की नई तारीखें भी घोषित कर दी हैं। परीक्षार्थी नई तारीखों पर पूर्व में आवंटित परीक्षा केंद्र पर ही परीक्षा दे सकेंगे। साथ ही प्रवेश पत्र भी पूर्व में जारी ही मान्य रहेंगे।
इधर नई तारीख घोषित

वहीं, 26 मार्च को एक केंद्र पर गलती से खोले गए पेपरों के कारण स्थगित किए गए बीएससी/बीए पार्ट प्रथम का जूलॉजी एवं गणित पेपर-द्वितीय की परीक्षा की भी नई तारीख विवि ने घोषित कर दी। ये परीक्षा अब 14 मई को होगी।
ये हैं परीक्षाओं की नई तारीखें

बीए, बीएससी पार्ट-तृतीय का 29 अप्रेल को होने वाला पेपर 17 मई, 30 अप्रेल का 20 मई व 6 मई का 21 मई को होगा।
– बीए, बीएससी, बी.कॉम. पार्ट-प्रथम का 29 अप्रेल का पेपर 16 मई, 30 अप्रेल का 18 मई व 6 मई का 21 मई को होगा।
बीए व बीएसी पार्ट-द्वितीय का 29 अप्रेल का पेपर 9 मई को व 30 अप्रेल का 13 मई को होगा।
एमए, एमएससी, एमकॉम प्रिवियस व फाइनल की 29 अप्रेल की परीक्षा 8 मई को व 30 अप्रेल की परीक्षा 10 मई और 6 मई की परीक्षा 9 मई को होगी।

Home / Jaipur / लोकसभा चुनाव का असर विद्यार्थियों पर भी, वि वि ने स्थगित की 29,30 अप्रेल व 6 मई की परीक्षा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो