scriptकल से शुरू होगा लू का दौर | Lu's round will start tomorrow | Patrika News
जयपुर

कल से शुरू होगा लू का दौर

7 जिलों में तीखे होंगे गर्मी के तेवर

जयपुरMay 18, 2020 / 07:59 pm

Rakhi Hajela

कल से शुरू होगा लू का दौर

कल से शुरू होगा लू का दौर

कल से शुरू होगा लू का दौर

७ जिलों में तीखे होंगे गर्मी के तेवर

प्रदेश में मंगलवार से लू का दौर शुरू होने वाला है। मंगलवार से प्रदेश के सात जिलों में गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ से आ रही गर्म हवा के असर से पश्चिमी मैदानी इलाकों में मौसम का मिजाज गर्म होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार गुजरात से चलकर प्रदेश तक पहुंचने वाली गर्म हवा के असर से प्रदेश के कोटा, बूंदी,झालावाड़,बारां,चूरू,नागौर और पाली जिलों में गर्मी के तेवर तीखे रहने और लू चलने की आशंका है। बंगाल की खाड़ी में स्थित चक्रवाती तूफान अम्फान का असर राजस्थान में नहीं होगा। वहीं राजधानी जयपुर में सोमवार को अधिकतम तापमान ४०.३ डिग्री दर्ज किया गया।
२० मई: लू चलने की संभावना

पूर्वी राजस्थान: कोटा, बूंदी, झालावाड़ और बारां

पश्चिमी राजस्थान: पाली

२१ मई: लू चलने की संभावना

पूर्वी राजस्थान: कोटा, बूंदी, झालावाड़ और बारां

पश्चिमी राजस्थान: चूरू, नागौर, पाली, बाड़मेर, बीकानेर।
२२ मई: लू चलने की संभावना

पूर्वी राजस्थान:कोटा, बूंदी, झालावाड़ और बारां।

पश्चिमी राजस्थान: चूरू, नागौर, पाली, बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर।

प्रदेश के विभिन्न शहरों के अधिकतम और न्यूनतम तापमान की स्थिति
अजमेर 40.1 28.0

जयपुर 40.3 27.5

कोटा 42.5 27.2

डबोक 39.4 25.4

बाड़मेर 43.1 28.5

जैसलमेर 42.4 25.3

जोधपुर 41.2 27.3

बीकानेर 42.2 27.3

चूरू 43.2 21.5
श्रीगंगानगर 41.5 23.2

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो