6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रामगंज में ‘कोरोना विस्फोट’ के बाद प्रशासन का बड़ा फैसला, जयपुर के परकोटा इलाके में लगाया महाकर्फ्यू

राजधानी के रामगंज इलाके में कोरोना का कहर ( Coronavirus In Jaipur ) लगातार बढ़ता ही जा रहा है। संक्रमण की आशंका के को देखते हुए मंगलवार को सुबह से ही प्रशासन सख्ती के मूड में नजर आया। इसके बाद दोपहर में जयपुर के परकोटा इलाके में लगा महाकर्फ्यू ( Maha Curfew In Jaipur ) की घोषणा कर दी गई।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Abdul Bari

Apr 07, 2020

जयपुर

राजधानी के रामगंज इलाके में कोरोना का कहर ( Coronavirus In Jaipur ) लगातार बढ़ता ही जा रहा है। संक्रमण की आशंका के को देखते हुए मंगलवार को सुबह से ही प्रशासन सख्ती के मूड में नजर आया। इसके बाद दोपहर में जयपुर के परकोटा इलाके में लगा महाकर्फ्यू ( Maha Curfew In Jaipur ) की घोषणा कर दी गई।


पुलिस का पहरा और बढ़ा दिया गया

गौरतलब है कि आज सवेरे परकोटा क्षेत्र में आने वाले करीब पचास से भी ज्यादा सफाई कर्मचारियों को भी सवेरे काम के दौरान ही उनके घर भेज दिया गया। अधिकतर को अगले आदेशों तक सफाई पर आने से भी मना कर दिया गया है। चारदीवारी क्षेत्र में जहां-जहां पुलिस का पहरा था उसे भी और बढ़ा दिया गया है। नियमानुसार आने वाले पास धारी वाहन चालकों को भी जल्द से जल्द नए पास बनवाने के लिए कहा गया है, ताकि आने वाले दिनों में उनको परेशानी नहीं हो। यहां तक कि मीडियाकर्मियों को भी पास रद्द करने की बात कही जा रही है।

80 से अधिक पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके

रामगंज क्षेत्र में मंगलवार को सुबह भी तीन नए पॉजिटिव रामगंज क्षेत्र के सामने आए जबकि कल जयपुर में मिले 8 मरीजों में से सात पॉजिटिव रामगंज के थे। अब तक अकेले रामगंज क्षेत्र से 80 से अधिक पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं।

...क्योंकि भीलवाड़ा में महाकर्फ्यू के अच्छे परिणाम मिले

भीलवाड़ा जिले में भी एक चिकित्सक से फैले कोरोना वायरस ने इतना गदर मचाया था कि कलक्टर ने मुश्किल फैसला लेते हुए आसपास के कई किलोमीटर के क्षेत्र में महाकर्फ्यू लगा दिया। इस दौरान सभी तरह के पास पूरी तरह से रद्द कर दिए गए थे और केवल जिला प्रशासन, पुलिस और चिकित्सा विभाग के चुनिंदा लोगों को ही इस दौरान पास दिए गए हैं। इस सख्ती के बाद वहां पर अब रिकवरी सबसे तेज है। आधे से ज्यादा पेशेंट्स सही हो चुके हैं और उनमें से कईयों को घर भी भेज दिया गया है। जबकि जयपुर की बात करें जो चारदीवारी क्षेत्र में कर्फ्यू के बाद भी पॉजिटिव केसेज का मिलना जारी है।

यह खबरें भी पढ़ें...


Coronavirus : जोधपुर के वॉल सिटी क्षेत्र के तीन और थाना क्षेत्रों में देर रात लगाया कर्फ्यू



Corona Lockdown : सहयोग की कड़ी में अक्षय पात्र की मुहिम शुरू, भोजन के 5 हजार किट वितरित किए जाएंगे

लॉकडाउन के दौरान पुलिस ने पकड़ी नकली शराब बनाने की फैक्ट्री