
जयपुर। Cyber Crime : राजधानी में अमरीकी (यूएस) नागरिकों से ठगी करने के लिए दो माह से फर्जी कॉल सेंटर चल रहे थे। चारों कॉल सेंटर पर पकड़े गए आरोपियों से संबंधित थाना पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कैलाश चन्द्र विश्नोई ने बताया कि करणी विहार थाना क्षेत्र में संचालित कॉल सेंटर का अहमदाबाद निवासी मास्टर माइंड विक्टर जॉस उर्फ विजय है।
अंकित सैनी ने विजय से ठगी सीखकर भांकरोटा में खुद का फर्जी कॉल सेंटर खोल लिया था। रामनगरिया थाना क्षेत्र में चल रहे कॉल सेंटर का अहमदाबाद निवासी मास्टर माइंड रोनक शाह है और चित्रकूट थाना क्षेत्र में चल रहे कॉल सेंटर का मास्टर माइंड संदीप की तलाश जारी है। आरोपी विजय यूएसए का मोबाइल नंबर उपयोग में लेता था। आरोपी रोनक शाह ने पूछताछ में बताया कि प्रति माह 5 से 6 हजार डॉलर की ठगी करते थे।
दो ने करवा रखा था सत्यापन, दो ने नहीं
भांकरोटा व रामनगरिया थाना क्षेत्र में पकड़े गए फर्जी कॉल सेंटर के भवन मालिकों ने पुलिस सत्यापन नहीं करवाया था। जबकि करणी विहार व चित्रकूट में कॉल सेंटर को भवन किराए पर देने वाले मालिकों ने पुलिस सत्यापन करवाया था। गौर करने वाली बात है कि पुलिस सत्यापन के दौरान आरोपियों की करतूत पकड़ में नहीं आ सकी।
Published on:
10 Jun 2023 01:04 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
